laptop offers : दिवाली से पहले मिलेगा धांसू ऑफर, ऐपल का धाकड़ लैपटॉप मिल रहा बेहद सस्ते में, खूब है डिमांड
Apple macbook air m1 : आज के समय में लैपटॉप की डिमांड भी बहुत बढ़ गई है। ऑफिस के काम के लिए या अन्य कायों के लिए लोग इसमें खूब रूचि दिखा रहे हैं। और आप जानते ही है कि भारत में त्योहार का सीज़न शुरू हो चुका है। इस सीज़न के आते ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर फेस्टिवल सेल का आयोजन करने के लिए तैयार हो जाती है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से ।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आपको बता दें कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी कुछ दिनों के बाद से फेस्टिवल सीज़न की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में कोई बढ़िया फीचर्स वाला शानदार लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि अमेज़न पर मैकबुक के लिए डील लाइव हो गई है। ग्राहक इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ऐपल प्रोडक्ट्स पर कितने का डिस्काउंट (online sale on Diwali)पाया जा सकेगा। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से इसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में।
MacBook Air M1 की कीमत
जैसा कि आप जानते हैं कि MacBook Air M1 को भारत में 92,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और मौजूदा समय में ये अमेज़न पर 62,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि ऐपल के इस लैपटॉप को सेल में 55,990 पर (laptop offers on Diwali)उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा कुछ बैंक कार्ड पर ग्राहक इसपर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे।
मिलेंगे अडिशनल डिस्काउंट
इतना ही नहीं अमेजन प्राइम मेंबर्स को पहले कुछ घंटों में 3,000 का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमत 49,990 रुपये हो जाएगी। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो मैकबुक एयर M1 में स्लीक एल्यूमीनियम फिनिश है(amazon great Indian festival sale) और इसका वजन 1।3 किलोग्राम से कम है। मैकबुक एयर M1 में 13।3 इंच का रेटिना डिस्प्ले है, और इसका रेजोलूशन 2560×1600 है। ये 4 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर के साथ 8-कोर CPU के साथ M1 चिपसेट से लैस है।
18 घंटे की लंबी बैटरी
अगर बात करें इसकी बैटरी की तो MacOS पर चलने वाले MacBook Air M1 में 18 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ होने का दावा किया जाता है। ऐपल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि लैपटॉप सभी Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का (Apple Diwali sale)सपोर्ट करेगा जो आने वाले macOS अपडेट के साथ पेश किए जाएंगे