Kia Syros booking Start : मात्र इतने रुपये बुकिंग में घर ले आए Kia की ये धमाकेदार कार, सेफ्टी फीचर भी जबरदस्त
Kia Syros booking Start : हाल ही में अगर आप न्यू कार लेने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाएं हैं। कार कंपनी निर्माता ने अपनी धाकड़ कार मार्केट में लॉन्च कर दी है। इस का लुक और डिजाइन इतना कमाल का हैं कि ग्राहक भी इस कार की तरफ दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगो ने तो इस कार की बुकिंग(Kia Syros booking Start ) करनी भी खुरू कर दी है। आइए जानते हैं कार की डिटेल खबर में।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : काफी समय से अगर आप न्यू कार( Kia Syros ) लेने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि किया ने धमाकेदार कार किया Syros मार्केट में लॉन्च कर दी है। इस कार में आपको कई फीचर भी मिल जाएंगे। इस कार का डिजाइन भी इतना शानदार हैं कि ग्राहक इस कार को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे। कार इंजन (Kia Syros ka engine)दमदार होने के साथ ही बेहद पावरफुल है। इस कार को आप बुकिंग के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते है कार कीमत की जानकारी खबर में।
बुकिंग अमाउंट
अगर आप किआ की धांसू कार की बुकिंग (Kia Syros booking amount)करने का विचार कर रहे हैं तो आप इंडिया की वेबसाइट पर जाकर 'प्री-बुक' विकल्प पर क्लिक करके साइरोस की बुकिंग कर सकते हैं। किआ सिरोस सोनेट से बड़ी और सेल्टोस से छोटी कार है। लेकिन इसका डिजाइन काफी शानदार है। साथ ही इसमें आपको फीचर भी अनोखे देखने को मिल रहे हैं। इसका बाहरी भाग चंकी रखा गया है, जबकि इंटीरियर में ग्राहकों को एक स्टाइलिश और क्रिस्प डिजाइन (Kia Syros ka degine)देखने को मिलता है जो क्रेजी फील करवता है। ग्राहक भी इस कार के दिवाने है। कार की बुकिंग कराने के लिए अगर आप एक बार व्यक्तिगत डीटेल फॉर्म भर देते हैं और टोकन अमाउंट जमा कर देते हैं, तो आपकी किआ साइरोज़ बुक हो जाएगी। किआ सिरोस की बुकिंग (Kia Syros ki booking ke liye kitne pese dene honge)करने के लिए आपको 25,000 देने होंगे।
कितने ट्रिम्स में हुई है लॉन्च
Syros मॉडल लाइनअप में छह ट्रिम में लॉन्च (Kia Syros ki tream launching)कि गई थी। जो HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, और HTX+ (O) - है। ये कारे आपको दो इंजन ऑप्शन में मिल रहे हैं। एक 120bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल और एक 116bhp, 1.5L डीजल, जबकि पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, डीजल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले हाई वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स(Kia Syros ki speed) की भी सुविधा मिल रही है। इस कार का इंजन इतना पावरफुल हैं कि किसी भी मौसम में इसका इंजन ग्राहाको को निराश होने को मौका नही देता।
सेफ्टी फीचर
कार में सेफ्टी को लेकर बात करते हैं तो इस कार में ग्राहको की सेफ्टी(Kia Syros features) के लिए भी एक से एक सुविधा दी है। इसमें कंपनी 6 एयरबैग दिए है। कार में लेवल -2 ADAS शामिल किया गया है। साथ ही इसमें आपको 16 सेल्फ कंट्रोल एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं।
दो इंजन ऑप्शन
कार का इंजन दमदार हैं। हर मौसम में इसका इंजन (Kia Syros engine)बेहतर परर्दश्न करता है। कार में आपको कंपनी 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑफर करती है। ये दोनो ही इंजन बेहद दमदार है। कंपनी ने इन दोनो इंजन को कार के डिस्क्रिप्शन के नीचे शामिल किया है।
कार में इंजन पावर
कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन (Kia Syros engine pawer)जो 116 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अगर इसके दूसरे इंजन की बात करते हैं तो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इन इंजन मे आपको डुअल-क्लच ऑटोमैटिक सुविधा मिल रही है। कार में का इंजन (Kia Syros ka damdaar engine)इतना दमदार हैं कि ये ग्राहको को निराश होने को मौका नहीं देती।