Movie prime

Jio Users की हो गई मौज, 10 सितंबर से इन प्लान पर मिलेंगे धांसू बेनिफिट्स

Reliance Jio Special Plans :भारतीय टैलिकॉम कंपनियों में जियो का नाम सबसे पहले आता है। जियो अपने शानदार प्लान से अक्सर अपने यूजर्स को खूश करता रहता है। हाल (Reliance Jio plans) ही में जियो ने कुछ शानदार प्लान लॉन्च किये है। आज हम आपको इन्हीं प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
 
Jio Users की हो गई मौज, 10 सितंबर से इन प्लान पर मिलेंगे धांसू बेनिफिट्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रिलायंस जियो हमेशा ही अपने ग्राहकों को काफी खुश करता है। जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान लॉन्च करता रहता है। हाल ही (Jio ke leatest recharge plans) में जियो ने कुछ ऐसे प्लान लॉन्च किये हैं जोकि यूजर्स को काफी फायदा दें रहे हैं। ये प्लान कम कीमत में भी आपको शानदार ऑफर अवेलेबल करा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 


जोयो ने मचा दी है टेलीकॉम कंपनी ने हलचल


आपको इस प्लान में सेलिब्रेशन ऑफर मिलने वाला है। साथ ही में इस प्लान के चलते आपको एक्स्ट्रा डेटा, पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप, जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप (Jio rechage) और AJIO शॉपिंग वाउचर भी मिल सकते हैं। वहीं आठ साल पहले लॉन्च किया गया, जियो भारत के डिजिटल परिवर्तन में सबसे आगे रहा है, इस प्लान में आपको हाई-स्पीड डेटा को किफायती और सुलभ बनाकर टेलीकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। 

 


जियो के इन शानदार प्लान का यूजर्स उठा सकते हैं लाभ


जियो के इस प्लान के दौरान आपको 899 रुपये और 999 रुपये के रिचार्ज प्लान देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिल रहा है, इस प्लान का लाभ उठाने (recharge offers for Jio Users) के लिए आपको 899 रुपये अदा करने होगें। इस प्लान की वैधता 90 दिन और 999 रुपये वाले प्लान की वैधता 98 दिन है। साथ ही में ये प्लान आपको 3599 रुपये में मिलने वाला होता है। ये  सालाना प्लान में 2.5GB का थोड़ा ज्यादा डेली डेटा कोटा मिलता है, जो 365 दिनों के लिए वैलिड है। 

 

ये भी पढ़ें- PM Modi ने शपथ लेने के बाद किया बड़ा ऐलान, करोड़ों किसानों को हो फायदा


मिल रहा है इतना कुछ एक्स्ट्रा


इस प्लान के माध्यम से यूजर्स को कई अन्य बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही में अब आपको Disney+ Hotstar, Sony Liv समेत 10 पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन (Rs 899 plan Jio) का लाभ भी मिलने वाला है। वहीं इस प्लान में आपको 10GB डेटा वाउचर भी मिल सकता है, जिसकी कीमत 175 रुपये है। जोकि आपको 28 दिनों की वैधता के साथ मिलने वाला है। इसके साथ ही में यूजर्स (Jio Ka premium subscription wala plan) को Zomato Gold का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जो उन्हें अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में फूड ऑर्डर करते टाइम उनको डिस्काउंट और ऑफर का लाभ उठाने में मदद करने वाला है। इसके अलावा भी यूर्जस को काई लाभ मिल सकते हैं।