Movie prime

Jio launch : सिर्फ 1,099 रुपये में Jio ने लॉन्च किए दो सस्ते 4G फोन, मिलेंगी इंटरनेट और UPI जैसी सुविधाएं
 

Jio launch JioBharat V3 and V4 Price:रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। वैसे तों रिलायंस जियो की और से अपने ग्राहकों के लिए कई प्लान पेश किए जाते हैं। लेकिन इस बार रिलायंस जियो ने दो और सस्ते 4G फोन लॉन्च किए हैं। लॉन्च किए गए दोनों 4G फीचर फोन JioBharat सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 
Jio launch : सिर्फ 1,099 रुपये में Jio ने लॉन्च किए दो सस्ते 4G फोन, इंटरनेट और UPI जैसी सुविधाएं

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी किसी बेस्ट 4 जी फोन की तलाश में हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इन दोनों फीचर फोन का नाम JioBharat V3 और V4 है। दरअसल, ये जियो के Bharat सीरीज में लॉन्च हुए V2 4G फोन के अपग्रेड मॉडल हैं। इसमें आपकों क(Jio launch JioBharat V3 and V4 Price)ई फीचर्स मिलेंगे। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट डेटा का भी लाभ भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन मॉडल्स की कीमत व फीचर्स के बारे में।


मिलेगा शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस

 
अगर आप भी इन मॉडल्स के बारे में जानना चाहते है तो बता दें कि यह JioBharat V3 एक स्टाइल डिवाइस है जो स्लीक डिजाइन को के साथ आता है। इस फोन में काफी दमदार परफार्मेंस मिलती है और साथ ही इसके फीचर्स भी शानदार है। दूसरी ओर, JioBharat V4 लेटेस्ट डिजाइन और हाई क्वालिटी ऑफर करता है, जो एक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देता है। इन दोनों मॉडलस को  कम कीमत में बेहतर 4जी (India Mobile Congress 2024)एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। 

ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस इन्क्रिज


आपको बता दें कि ये दोनों फोन Jio की डिजिटल सर्विस को सपोर्ट करते हैं, जो ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ा देता है। ये मॉडलस यूजर्स को 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी दे रहा है, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा शो,(JioBharat V3,V4 ke features) समाचार और स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। बता दें कि UPI इंटीग्रेशन और बिल्ट-इन साउंड बॉक्स के साथ JioPay डिजिटल पेमेंट को आसान बनाता है। 

जानें इन फोन के फीचर्स


अगर बात करें हार्डवेयर की तो पावर के लिए JioBharat V3 और V4 में 1000 mAh की बैटरी है, जो पूरे दिन का बैकअप देती है। इन मॉडलस में 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ, यूजर्स के पास फोन में अपनी तस्वीरों, वीडियो और(JioBharat V3,V4 ki kimat) ऐप्स के लिए काफी स्पेस है। ये यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है।


इतने का है मंथली रिचार्ज प्लान


इन मॉडल्स की कीमत आपको हैरान कर देगी। इसकी कीमत ही इनहें औरों से अलग बनाती है। इसका रिचार्ज प्लान 123 रुपये के मंथली रिचार्ज प्लान के साथ आते हैं, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 जीबी डेटा मिलता है। यह JioBharat मॉडल को बजट फ्रेंडली बनाने के साथ इस प्राइस में काफी फोन्स को टक्कर देता है। अगर आप भी यह फोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि JioBharat V3 और V4 जल्द ही जियो का फिजिकल(JioBharat V3,V4 me kya milega khas) स्टोर और JioMart और Amazon पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे