Movie prime

itel Zeno 10 बन सकता है मिड रेंज स्मार्टफोन, चेक करें रिव्यू और फीचर

itel Zeno 10 Review : बजट रेंज में स्मार्टफोन (itel Zeno 10 smart phone)खरीदना है तो मार्केट में आपको कम कीमत में बेहतरीन विकल्प कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसे फोन की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
itel Zeno 10 बन सकता है मिड रेंज स्मार्टफोन, चेक करें रिव्यू और फीचर

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या  आप itel Zeno 10 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लेकिन आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं। आप इस धाकड़ फोन को 10 हजार से भी कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन में आपको शानदार फीचर(itel zeno 10 ke features) मिल रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ये फोन आपको कम कीमत में कहां से खरीदने को मिल रहा है। 

itel Zeno 10  डिज़ाइन


itel Zeno 10  का बेहतरीन पर्पल कलर (itel Zeno 10 ka coloures)ऑप्शन इसे और आकर्षक बनाते हैं।  इसके रिफ्लेक्टिव बैक और फ्लैट-एज डिज़ाइन इसे स्टाइलिश बनाते हैं। itel Zeno 10 को आप पहली नज़र में ही इस कीमत में खरीदने का मन बना लेंगे। ये फोन अपनी कीमत से ज्यादा आप लोगो को फीचर ऑफर कर रहा है।  फोन की फैंटम क्रिस्टल और ओपल मोटाई 8.99 मिमी है।  और 186 ग्राम वजन  होन के बाद भी आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। जो फोन में तेज़ी और सुविधाजनक के लिए दिया गया है। 

itel Zeno 10 डिस्प्ले


itel Zeno 10 फोन में शानदार डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको  6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले (itel Zeno 10 ki display)देखने को मिल सकता है। डेली यूज के लिए ये फोन बेस्ट 5जी स्मार्टफोन है, अगर आप यूट्यूबर है तो  ये फोन आपको  वीडियो देखने में  या सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने में बेहतरीन फिल देता है। फोन में 720x1612 का रेज़ोल्यूशन बेसिक है, लेकिन देखा जाए तो इस कीमत में आपको ये फोन बेहतरीन मिल रहा है।  

 


itel Zeno 10 परफॉर्मेंस


itel Zeno 10 मैसेजिंग, ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग जैसे काम आसानी से करता है। जिससे फोन में परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है।  इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर आपको मिल रहा है। इसमें आपको  3GB या 4GB रैम मिल रहा है, जिसे वर्चुअल रैम(itel Zeno 10 ka ram) से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन बता दें कि अगर आप हैवी ऐप्स या मल्टीटास्किंग का यूज कर रहे हैं तो इस दौरान आपके फोन की स्पीड स्लो हो सकती है।  इसमें आप हल्के गेम्स खेले जा सकते हैं, लेकिन BGMI जैसे ग्राफिक-इंटेंसिव गेम्स में दिक्कत आएगी।

itel Zeno 10 सॉफ्टवेयर


इसका डायनामिक बार फीचर (itel Zeno 10 me features)आकर्षक है, itel Zeno 10 Android 14 पर चलने वाला यह फोन आपके काम को सरल और आसान बना देता है। जो Apple के डायनामिक आइलैंड की तरह नॉच के पास इंटरएक्टिव नोटिफिकेशन दिखाता है। लेकिन आपको बिना यूज के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स  डिलीट करने होंगे।

 

itel Zeno 10 बैटरी लाइफ


itel Zeno 10 में  5000mAh की बैटरी इस फोन  की जान हैं जो आपको घंटो गेमिंग का मजा देती है। साथ ही , ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग सहित पूरे दिन आराम से चलती है। इसके साथ आपक 10W वाट का चार्जर मिल रहा है। लेकिन बैटरी (itel Zeno 10 ki battery)इतनी पावरफुल  है कि बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

 

itel Zeno 10 फैसला


itel Zeno 10 अपनी कीमत (itel Zeno 10 smart phone ki keemat)के अनुसार शानदार वैल्यू देता है. इसका स्टाइलिश डिज़ाइन, भरोसेमंद बैटरी लाइफ और रोजमर्रा के काम के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस इसे पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों या बजट फोन की तलाश में रहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प बनाता है। 6,000 से कम कीमत में यह बजट सेगमेंट का एक बेहतरीन फोन है।


itel Zeno 10 कैमरा


8MP AI डुअल रियर कैमरा (itel Zeno 10 smart phone ka camera)अच्छा है, लेकिन साधारण दिन की रोशनी में फोटो साफ आती हैं, जबकि लो-लाइट में डिटेल्स कम हो जाती हैं और नॉइज़ दिखता है। 5MP सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल और कैजुअल सेल्फी के लिए सही है। इस कीमत पर कैमरा प्रदर्शन संतोषजनक है।