iPhone चार्ज होने में लगता है समय तो अपना ले ये टिप्स, होगी मिनटों में फुल बैटरी
![iPhone चार्ज होने में लगता है समय तो अपना ले ये टिप्स, होगी मिनटों में फुल बैटरी](https://trendingkhabartv.com/static/c1e/client/115072/uploaded/31df5668a133e299c6094432038429da.jpg)
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आईफोन यूजर्स की संख्या (Number of iPhone users) लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीते कई दिनों के आंकड़े देखने से पता चला है कि एक समय के बाद आईफोन में स्लो चार्जिंग की प्रॉब्लम (Problem of slow charging in iPhone) आने लगती है। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं और इस समस्या से परेशान है तो आज की है खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज की इस कड़ी के माध्यम से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं उन टिप्स से जिन्हें अपनाने के बाद आपके आईफोन में स्लो चार्जिंग की समस्या (slow charging in iPhone) हो जाएगी बिल्कुल खत्म। जानिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से...
चार्जिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (iphone tips in hindi)
फास्ट चार्जिंग: आपको आईफोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर यूज करना चाहिए, पुराने iPhone 8 या उससे आगे के मॉडल्स को फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. इसमें 18W या इससे ज्यादा कैपेसिटी वाला चार्जर ले सकते हैं.
बैकग्राउंड रनिंग ऐप: फोन को चार्जिंग के दौरान बिलकुल फ्री छोड़ देना चाहिए, उसमें कोई भी एप्लिकेशन रनिंग मोड पर ना छोड़ें नेट और वाईफाई ऑफ रखें. इसके अलावा गेम्स को बंद कर दें.
मोबाइल हीटिंग: चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो रहा है तो चेक करें कि फोन के पीछे कवर में कुछ रखा तो नहीं है, अक्सर लोग उसमें पैसे-कार्ड वगैरह रखते हैं, इसके अलावा बैक कवर मोटा है तो उसे निकालकर चार्ज पर लगाएं. इससे फोन को प्रॉपर हवा भी मिल पाती है और उसका टेंपरेचर भी सही रहता है.
कई लोग आईफोन तो नया ले लेते हैं लेकिन उसे पुराने चार्जर से ही चार्ज करते रहते हैं. ध्यान रखें कि लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स को डेडिकेटेड चार्जर से ही चार्ज करें.
अगर अब भी आपका आईफोन स्लो चार्ज हो रहा है तो एक बार अपने फोन को एपल के सर्विस सेंटर जरूर लेकर जाएं. इसके बाद आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा.