Movie prime

iPhone यूजर्स की हुई मौज, अपडेट किया AI फीचर, बदल जाएगा  यूजर एक्सपीरियंस

Apple New Upcoming AI Features : आप आईफोन (apple intelligence) यूजर है तो ये खुशखबरी हम आपके लिए ही लेकर आएं हैं आपको बता दें कि एपल जल्द ही अपना नया iOS अपडेट जारी  करने वाला हैं आपको इस अपडेट में एक से बढ़कर एक  AI फीचर्स मिलने वाले है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 
iPhone यूजर्स की हुई मौज, अपडेट किया AI फीचर, बदल जाएगा  यूजर एक्सपीरियंस

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  :  साल खत्म होने को अब   आखिरी महीना ही बाकी रह गया है। ऐसे में एपल अपने लवर्स के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द मार्केट में iOS 18 का नया अपडेट (apple ai features) लॉन्च होने वाला है। इस अपडेट में यूजर को एक से बढ़कर एक शानदार फीचर देखने को मिलने वाले है। आइए जानते हैं की एपल के इस नये अपडेट में क्या-क्या नये फीचर मिलने वाले  हैं।

 

 

 

 

 

Siri में मिलेगा ChatGPT


एप्पल ने WWDC 2024 में OpenAI के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है और अब iOS 18.2 पर  इसका असर दिखने वाला है। जानकारी के मुताबिक पता चलता है कि  नए अपडेट के बाद Siri अब ChatGPT की मदद से आपके सभी सवालों के बेहतर और अच्छे(iOS 18.2 beta update) से जवाब देने में मददगार साबित होगी। इसके साथ ही आपको फोन की  स्क्रीन पर दिखाई देने वाली  फोटो के बारे में आप Siri से भी जानकारी ले सकते हैं। ChatGPT की मदद से यूजर एक्सपीरियंस पूरी तरह बदलने वाला है।


टेक्स्ट राइटिंग में AI


दावा किया जा रहा है कि  नया अपडेट (iOS 18.2 release date)आपको राइटिंग में भी मदद करेगा। आप ईमेल, नोट्स या किसी भी टेक्स्ट फाइल कंटेंट को अलग-अलग स्टाइल में बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए एक साधारण ईमेल को आप कविता या प्रोफेशनल रिपोर्ट में चेंज कर सकते हैं।


AI फीचर से बनेंगी शानदार तस्वीरें


इसके अलावा एप्पल (iOS 18.2 features)में एक खास टूल लाने की उम्मीद की जा रही है।  इस टूल को Image Playground के नाम से लॉन्च किया जाएगा।  जो आपको टेक्स्ट के जरिए कस्टम फोटो बनाने का मौका देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर Pixel 9 के Pixel Studio की तरह काम करता है, लेकिन शुरुआत में यह टूल सिर्फ Apple के ऐप्स मे ही देखने को मिलने वाला है। 


बना सकेंगे  खुद के इमोजी


iOS 18.2 अपडेट के साथ कंपनी एक खास फीचर (iOS 18.2 ke features) भी ला रही है जिसकी सहायता  से आप खुद के इमोजी बना सकेंगे । आप   इमोजीज को पूरी तरह से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।  और इनमें एप्पल का खास टच होगा। मतलब की जब आप  आईफोन पर फीलिंग शेयर  कर रहे होंगे तब यह इमोजीज आपको खास फिलींग देने में मदद करेंगे। ऐसा करने पर आपको और भी ज्यादा मजा आने वाला है।

iPhone 16 सीरीज में  AI कैमरा अपडेट


नए अपडेट के साथ iPhone 16 सीरीज में आप कैमरे(iPhone 16 ka camera features) का यूज  और भी जबरदस्त होने वाला है। अगर आप कैमरे को किसी कैफे या लोकेशन की तरफ पॉइंट करते हैं, तो आपको उस जगह की डिटेल, रिव्यू और यहां तक कि ChatGPT की मदद से जुड़े सवालों के जवाब भी मिल जाएगा। फाटो ग्राफी के मामले में भी इस फोन का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा। आप कम रोशनी वाली जगहों पर भी आसानी से फोटो क्लिक करने में सक्षम होंगे।