Movie prime

iPhones की कीमत हुई धड़ाम, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

Flipkart Smartphones Festive Days Sale : अगर आप भी बेहद ही कम कीमत में एक न्यू आईफोन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं की फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल अभी खत्म नहीं हुई है। जहां से आप एक अच्छे फीचर वाला आई फोन बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट और फोन के फीचर के बारे में। 
 
iPhones की कीमत हुई धड़ाम, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : दिवाली की सेल भले ही खत्म हो गई है। लेकिन आईफोन 15 सीरीज पर बंपर(iPhone 15 Pro par flipkart offer) डिस्काउंट अब भी मार्केट में देखने को मिल रहा है। आप इस फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर का मजा ले सकते हैं। इस सेल में  आपको   बेहद सस्ते आईफोन  खरीदने   का मौका मिलेगा। एक आईफोन  पर तो आपको सीधे 25  हजार रूपये तक  का भारी Discount मिल रहा है। आप इन ऑफर्स का फायदा 7 नवंबर तक उठा सकते हैं। 

iPhone 15 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट 


फ्लिपकार्ट  के प्लेटफॉम पर आपको  iPhone 15 इस वक्त बिना किसी ऑफर के 57,999 रुपये में मिल रहा है। HDFC बैंक कार्ड के जरिए कंपनी इस आईफोन मॉडल पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट(iPhone 15 par milne wala discount) भी दे रही है जिससे फोन का लास्ट प्राइस 54,999 रुपये हो जाता है। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट EMI भी मिल रही है जहां से आप इसे 4,833 रुपये हर महीने पर खरीद सकते हैं।

 

iPhone 15 Plus पर  मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर


iPhone 15 Plus के इस शानदार फोन  पर भी फ्लिपकार्ट  काफी अच्छा (iPhone 15 Plus discount offer)डिस्काउंट दे रहा है जो इस वक्त बिना किसी ऑफर के आपको लगभग  66,999 रुपये  की कीमत में  मार्केट में मिल जाएगा।  HDFC बैंक कार्ड  पर आपको इस फोन के खरीदने पर कंपनी इस आईफोन मॉडल पर भी 3 हजार  रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिससे फोन का लास्ट प्राइस 63,999 रुपये हो जाता है। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट EMI भी मिल रही है जहां से आप इसे 5,333  रुपये की कीश्त में भी खरीद सकते हैं। 


iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट ऑफर


iPhone 15 Pro पर भी फ्लिपकार्ट जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है जो इस वक्त बिना किसी (iPhone 15 Pro offer)ऑफर के आपको 1,09,900 रुपये में मार्केट में मिल रहा है। जबकि इस फोन  लॉन्च प्राइस 1,34,900 रुपये है ।मतलब की इस शानदार  फोन पर आपको  25 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी  मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी इस सीरीज के टॉप हाई एंड मॉडल iPhone 15 Pro Max पर भी डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत(iPhone 15 Pro ki keemat) बिना किसी ऑफर के 1,34,900 रुपये हो गई है।