Movie prime

iPhone में मिलेंगे अब धाकड़ फीचर्स, मिल सकते हैं नये बिल्ट-इन इमोजी

Apple iOS New Features 2025 : अगर आप आईफोन का यूज कर रहे हैं तो ये गुड न्यूज हम आपके लिए लाएं हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी एपल फोन में कुछ नया अपडेट करने वाली है। ऐसे में आपको फोन यूजर्स को कई अनोखे बढ़िया फीचर (New iPhone Emoji 2025)मिल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
iPhone में मिलेंगे अब धाकड़ फीचर्स, मिल सकते हैं नये बिल्ट-इन इमोजी

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आईफोन यूज  करने वालों के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि कंपनी जल्द ही फोन में  नए अपडेट लाने जा  रही है जिसमें आपको नए नए फीचर्स अनोखा मजा मिलने वाला है। वैसे तो एपल कंपनी समय-समय पर यूजर्स के नये अपडेट लाती रहती है। लेकिन अब 2025 में कंपनी धांसू  iOS फीचर (OS 18 New Features 2025)लाने वाली है। जो यूजर्स का एक्पीरीयंस बदल देंगे। आइए जानते हैं कि इस अपडेट में कंपनी कौन-कौन से नये फीचर लाने वाली है। 

Siri में तीन बड़े अपग्रेड


Apple कंपनी ने iOS 18.1 में Siri के   डिजाइन को नया पन दिया है। साथ ही इसे  iOS 18.2 में ChatGPT से (Siri ChatGPT Integration)जोड़ा गया है। ऐसे  में कंपनी का कहना है कि Siri अब एक नए Era में पहुंच गयी है। , लेकिन अभी तक के सबसे बड़े बदलाव इस अप्रैल में iOS 18.4 में आने वाले हैं। जिससे Siri को तीन बड़े अपग्रेड ग्राहकों को देखने का मिलने वाले है। ऐसे में कंपनी का यह भी कहना हैं कि इस अपडेट में यूजर्स को कई शानदार फीचर मिल सकते हैं।  

 

नए ऐप एक्शन


नये अपडेट के साथ एप्पल थर्ड-पार्टी ऐप में कई सुविधा लाएगा। ऐसे  में एप्पल का कहना है कि Siri के अपडेट (Apple Intelligence Updates)होने के बाद  एप्पल ऐप में सैकड़ों नए एक्शन और फीचर मिल जाएंगे। , बिना उन ऐप को ओपन किए। पर्सनल कॉन्टेक्स्ट नॉलेज: एक Real-life असिस्टेंट की तरह, आप Siri से और भी बेहतर जवाब जान सकेंगे।

 

ऑनस्क्रीन अवेयरनेस


नये फीचर के अपडेट होने पर एपल सीरी (Onscreen Awareness Siri iPhone,)को पता होगा कि आपके फोन की डिस्प्ले पर क्या (iOS 18.4 Features and Updates)चल रहा है, ऐसे में   आप कुछ भी देख रहे हैं उस पर आसानी से उससे बेहतर जानकारी ले सकते हैं। ये काम ChatGPT सपोर्ट के साथ संभव होगा।

प्रायोरिटी नोटिफिकेशन्स ऐप


Apple इंटेलिजेंस के साथ कंपनी एक खास सुविधा भी देने जा रही है।  जिससे आपका कोई भी इम्पोर्टेन्ट मैसेज मिस नहीं होगा। Apple का कहना है कि प्रायोरिटी नोटिफिकेशन्स(iPhone Priority Notifications) स्टैक के टॉप पर दिखाई देगा, जिससे आपको एक नजर में पता चल जाएगा कि किस(Siri Personal Context Knowledge) पर ध्यान देना है। इसलिए आप उन्हें तेजी से देख सकते हैं। यानी आपके पार्टनर का अब एक भी मैसेज मिस नहीं होगा।

शानदार नये इमोजी 


इस अपडेट के जरिए जेनमोजी (New iPhone Emoji 2025)अब आपको अपनी पसंद का कोई भी इमोजी बनाने की सुविधा देता है, लेकिन अब  एप्पल अपने iPhone इमोजी कीबोर्ड में नए बिल्ट-इन इमोजी और जोड़ना जा रहा है। वहीं  अपडेट के जरिए इसमें नए इमोजी iOS 18.3 या 18.4 में आने की संभावना है।  वहीं हम इसमें मिलने वाले इमोजी के बारे में जानकारी लेते हैं तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट, बिना पत्तों का पेड़, आंखों के नीचे बैग वाला चेहरा, और इनमें सब्जी समेत काफी नए इमोजी मिलने की उम्मीद है। ये इमोजी आप बदल-बदल कर आपनी फोटो (Customizable Emoji on iPhone)पर भी लगा सकते हैं।