Movie prime

iPhone Discount Offer : दिवाली के बाद धड़ाम हुई इस iPhones की कीमत, मिल रहा मात्र इतने रूपय में

Amazon iPhone 13 Discount Offer : आईफोन लवर्स के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, आपको बता दें कि दिवाली तो चली गई लेकिन अभी भी फेस्टिव ऑफर्स खत्म नहीं हुए हैं। अभी भी आप अपने आईफोन खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने तो दिवाली ऑफर्स को एक्सटेंड कर दिया है यानी अब आप इन ऑफर्स का मजा 7 नवंबर तक ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
iPhone Discount Offer : दिवाली के बाद धड़ाम हुई इस iPhones की कीमत, मिल रहा मात्र इतने रूपय में

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इस एक्सटेंडेड सेल के दौरान अभी भी iPhones पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। अगर  बात करें बेस्ट डील की तो iPhone 13 तो अभी भी सिर्फ 45,499 रुपये में मिल रहा है जो इसे जबरदस्त डील बना रहा है। इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे(iPhone 13 pr kitna milega discount)। आइए विस्तार से जानते हैं इस धमाकेदार सेल में क्या-क्या ऑफर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में ।

 

iPhone 13 की कीमत


दरअसल, आपको बता दें कि Apple iPhone 13 पर इस वक्त धमाकेदार डील मिल रही है। वैसे तों इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 79,900 रुपये हैं। अगर इस हिसाब से देखा जाएं तो इसे आधी कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है  जहां से आप फोन(iPhone 13 ke features) को 2,048।74 महीना की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप एक्स्ट्रा पैसा बचा सकते हैं लेकिन ये डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगा। 

iPhone 13 के फीचर्स 


iPhone 13 में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फोन में खास सिनेमेटिक मोड भी दिया गया है जो शैलो डेप्थ ऑफ फील्ड और फोकस को ऑटोमेटिकली एडजस्ट कर सकते है। इस फोन में एडवांस्ड ड्यूल-कैमरा सिस्टम फोन को और भी खास बना देता है जहां दो 12MP के कैमरा मिलते हैं जिसमें आपको Smart HDR 4, Night mode, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में सामने(iPhone 13 ki kimat) की तरफ भी 12MP का ट्रूएडेप्थ फ्रंट कैमरा मिलता है ।


मिलेगा लेटेस्ट iOS 18 


पावर के लिए इस आईफोन में A15 बीओनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है जो जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा इस फोन में लेटेस्ट iOS 18 भी देखने को मिल रहा है जिसका अर्थ है कि आप इसमें आप लेटेस्ट फीचर्स का मजा ले सकते हैं। अपडेट आने के बाद आप इसमें आगे भी नए फीचर्स का मजा (Amazon iPhone 13 Discount Offer)ले पाएंगे। सारे ऑफर को मिलाकर देखे तो 45 हजार रुपये के आसपास ये फोन अभी भी जबरदस्त डील है जिसे आप अपना बना सकते हैं