iPhoneमें आया धमाकेदार फीचर,जानें पूरी डिटेल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आईफोन की कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में से एक है। जो समय-समय पर अपने शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मार्केट में लॉन्च करती रहती है। ऐसे में कुछ लोग अपने फोन की बैटरी को लेकर (iPhone 15 charging time)परेशान रहते हैं और ज्यादा समय तक फोन का यूज भी नहीं कर पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने यूजर के लिए आई फोन में एक बेहद ही शानदार फीचर दिया है। जिसकी सहायता से अब यूजर को फोन यूज करने में कोई परेशानी नही उठानी होगी।
आईफोन चार्जिंग का टाइम
एपल की कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका आईफोन कितनी देर में चार्ज होने वाला है। कई लोगों को इस बात को लेकर परेशानी होती है कि वह नही पता कर पाते हैं कि उनक फोन कितनी देर में चार्ज होगा। लेकिन अब आईफोन में मिलने वाले नए फीचर की मदद से आपको बैटरी (iPhone charging time shortcut)चार्ज टाइमलाइन की जानकारी मिल जाएगी। एपल जिस शानदार फीचर पर काम कर रहा है, उस फीचर को ‘BatteryIntelligence’ के नाम से जाना जाएगा।
मिलेगा एंड्रॉयड फोन जैसा फीचर
‘बैटरी इंटेलिजेंस’ पर अभी भी काम चल रहा है, इसलिए यह आम लोगों के लिए अभी जारी नहीं किया जा सकता ।इसके लिए आपको iOS 18.2 के ऑफिशियल रिलीज होने का इंतजार करना होगा। आई फोन के नए फीचर की शुरुआत (iPhone charging time display)ऐसे समय में हो रही है, जब एपल कुछ एंड्रॉयड फोन जैसे फीचर्स को आईफोन में लाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे कई एंड्रॉयड फीचर्स हैं, जो आईफोन में आपको देखने को मिल जाएंगे। कई एंड्रॉयड फोन तो पहले से ही अपना अनुमानित चार्जिंग समय दिखाते हैं।
एपल सुधारेगा अब बैटरी हेल्थ
आई फोन में मिलने वाला यह एक ऐसा (iPhone 13 charging time)फीचर है, जो बाजार में मौजूद चार्जर, केबल और चार्जिंग प्रोटोकॉल की रेंज को देखते हुए बेहद ही काम का साबित हुआ है। हालांकि, ध्यान दें कि एपल का नया फीचर अभी भी अपने डेवलपमेंट फेज में है। इस एपल, आईफोन की बैटरी हेल्थ कैपेबिलिटीज में लगातार सुधार कर रही है। पिछले साल टेक कंपनी ने iPhone 15 और नए मॉडल के लिए एक एडजस्टेड चार्जिंग ऑप्शन जोड़ा।
80 प्रतिशत तक चार्जिंग सपोर्ट
इस ऑप्शन से एपल फोन के यूजर्स आईफोन की बैटरी को 80 प्रतीशत तक चार्ज (iphone charging)कर सकते हैं, ताकि उनकी फोनों की लाइफ लंबी हो सके। एपल ने यूजर्स को अपने iPhone की बैटरी साइकिल काउंट की जांच करने का एक नया तरीका भी पेश किया है। जिसे आपके एक बार फोन के चार्ज करने पर घटों