iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: सैमसंग ने लॉन्च किया दमदार फोन, मिलेंगे आईफोन 16 जैसे एआई फीचर

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप आईफोन जैसे तगड़े फीचर वाले फोन की तलाश (best smart phone)कर रहे हैं तो कंपनी ने सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S25 को लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस फोन में आईफोन16 की टक्कर के शानदार फीचर मिल रहे है। आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइए जान लें इन दोनो फोन में मिलने वाला अंतर खबर के माध्यम से।
सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन
सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S25 6.2-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 12GB मेमोरी और 50MP के मेन कैमरे के साथ मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर चुका है। जहां iPhone 16 अपनी बिल्ट और Apple AI के जरिए मार्केट में तहलका मचा रहा है, वहीं दोनों डिवाइस अपनी खूबियों के कारण काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। अगर आप इन दोनो फोन में किसी एक डिवाइस को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम इन दोनों डिवाइस के फीचर्स(Samsung's latest flagship phone k e features) और कीमत के बारें में आपको बताने जा रहे हैं। आप खुद ही डिसाइड कर लेंगे कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
फीचर्स Samsung Galaxy S25 iPhone 16
डिस्प्ले 6.2″ डायनामिक AMOLED 2X, 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस 6.1” सुपर रेटिना XDR OLED, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
रिजॉल्यूशन FHD+ 2340 x 1080 पिक्सल 2556 x 1179 पिक्सल
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट Apple A18
रैम 12GB 8GB
स्टोरेज 128GB, 256GB 128GB, 256GB, 512GB
मेन कैमरा 50MP f/1.8 वाइड, 12MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो 48MP फ्यूजन वाइड लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा 12MP 12MP
बैटरी 4,000mAh 3,561mAh
कलर ऑप्शन इसीब्लू, नेवी, मिंट, सिल्वर शैडो ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन
कीमत 80,999 रुपये से शुरू 79,900 रुपये से शुरू
सैमसंम फोन की प्री-बुकिंग
अगर कम कीमत में सैमसंग के इन प्रीमियम फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे बुकिंग के जरिए भी अपना बना सकते हैं। ग्राहकों के लिए इस फोन (सैमसंम फोन की प्री-बुकिंग)की प्री-बुकिंग 22 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि फोन की बुकिंग करवाने के बाद फोन की डिलीवरी 7 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। इसमें आपको कई शानदार फीचर (सैमसंम फोन की कीमत)भी मिल जाएंगे। फोन का कैमरा और बैटरी भी आप लोगो को बेहद दमदार मिल सकती है।