Movie prime

Vivo के दो धाकड़ फोन की लॉन्चिंग से पहले लीक हुई जानकारी,  प्रीमियम फीचर्स से है लैस

Vivo V50 Launch Date and Features : काफी समय से आप नया फोन खरीदने (Vivo V50 Pro)  के लिए मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लांए है। वीवो कंपनी तगड़े दो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करने वाली है। अगर आप अच्छे फीचर वाला प्रीमियम फोन चाहते हैं तो वीवो  के आने वाले फोन के बारे में सोच सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।  
 
Vivo के दो धाकड़ फोन की लॉन्चिंग से पहले लीक हुई जानकारी,  प्रीमियम फीचर्स से है लैस

Trending khabar TV (ब्यूरो) : वीवो जल्द ही अपने दो शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इन फोन को V50 और वीवो V50 प्रो के नाम से लॉन्च कर सकती है। इन फोन को आप अपने बजट के अनुसार कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप इन फोन्स में से कोई एक फोन की खरीद करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं फोन की कीमत से लेकर फीचर की जानकारी खबर के माध्यम से। 

Vivo V50 प्रो के रेट  और लॉन्च लिस्ट
जानकारी के अनुसार   वीवो V50 प्रो की कीमत भारत में करीब 45 हजार (Vivo V50 price) रुपये हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि  डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। फोन में आपको कलर भी जबरदस्त मिल जाएंगे। कंपनी वीवो पिछले कुछ दिनों से वीवो V50 को भी कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  टीज कर रही है, इस फोन के कलर भी बेहद कमाल के हैं। वहीं आप इस फोन को में स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। बता दें कि दोनो ही रंग काफी जबरदस्त हैं।  वीवो V50 और वीवो V50 प्रो भारत में 17 फरवरी, 2025 को लॉन्च (Vivo V50 launch date) हो सकते हैं और इनकी पहली सेल 24 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी।   

फोन में मिलेगा खास लाइट फीचर
फोन के कैमरा क्वालिटी भी बेहद कमाल की होगी। इतना ही नहीं फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले (Vivo V50 AMOLED display) दी जा रही है। ये फोन एडवांस फीचर (Vivo V50 features) के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। वीवो V50 के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Vivo V50 Pro camera) सेटअप दिया है।   और फोन का अल्ट्रा वाइड कैमरा   50MP का हो सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में लो लाइट फीचर दिया है जो   फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए वीवो के फोन में दिया जा रहा है। कंपनी ने इस फीचर को  ऑरा लाइट (Vivo V50 specs) फीचर के नाम से पेश  किया है। बताया जा रहा है कि ये फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट फोन हो सकता है।  सेल्फी के लिए इस फोन में आप लोगो  को 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।   

 

विवो V50 के लीक फीचर्स
फोन में  मिलेगी  Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट
6.78-inch “1.5K”  की AMOLED जबरदस्त डिस्पले मिलेगी।
– फोन को मेन कैमरा 50 MP का होगा साथ ही इसमें आपको 50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 50 MP को सेल्फी कैमरा मिलेगा।   
फोन में 12/512GB रैम मिल सकता है। 
– इसमें 6,000 mAh की ताकतवर बैटरी मिल सकती है। जो कि  90W वाट के वायर्ड चार्ज को स्पोर्ट करती है।   

फोन में मिलेगा AI सपोर्ट
बता दें  कि वीवो के दमदार लेटेस्ट फोन की कीमत लगभग 80 हजार (Vivo V50 Pro price) रुपये है। सैमसंग के  फोन में AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और जेमिनी AI चैटबॉट इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स (Vivo AI features) भी मिल सकते हैं जो अभी सैमसंग के लेटेस्ट डिवाइस में भी देखने को मिलते हैं।  कंपनी ने वीवो के फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी का यूज किया है। ये फोन Funtouch OS 15 बेस्ड पर काम करता है।  माना जा  रहा हैं कि आने वाला ये स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ हो सकता है जिसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिल सकती है। जो इस फोन को पानी और धूल मिट्टी के कणों से बचाए रखने  में मदद करता है।

 

Vivo V50 Pro की बैटरी 
कंपनी   MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट वीवो के V50 प्रो वैरिएंट में उपलब्ध करवा सकती है। फोन में आपको जबरदस्त डिस्पले मिल सकती है। इसमें आपको 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। जो इस फोन की लुक और डिजाइन को काफी कमाल का बना देती है। फोन में मिलने वाले कैमरे की बात करते हैं तो V50 प्रो में आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं इसमें, 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। ग्राहकों को उम्मीद हैं कि फोन में  50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कंपनी ने इस फोन में जान फूकंने के लिए  6,000mAh की महा बैटरी (Vivo V50 battery) का  यूज किया है।