Infinix का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, खूबियों के हो जाएंगे फैन
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी कम बजट मे कोई बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि Infinix Hot 50 5G को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है। अपडेट्स के अनुसार यह सस्ती कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होने वाला है। (infinix hot 50 5g launch)आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।
सबसे पतला 5 जी स्मार्टफोन
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि अपने सेगमेंट में सबसे पतला 5 जी स्मार्टफोन होगा। इनफिनिक्स Hot 50 5G सिर्फ 7।8mm की मोटाई के साथ एक स्लीक डिज़ाइन में आएगा। इस फोन की खासियत यह हैं कि यह 10,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा(infinix hot 50 5g flipkart)। डिज़ाइन के तौर पर, Infinix Hot 50 5G एक वर्टिकल कैमरा लेआउट के साथ आता है इसके अलावा इसमें फ्रंट-फेसिंग शूटर मिलता है
फोन के स्पेसिफिकेशन
बात करें इसके फीचर्स की तो Infinix Hot 50 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC मिलने की उम्मीद है और इसमें 128GB UFS 2।2 इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसके साथ 8GB रैम होने की बात सामने आई है। ये 4GB/8GB स्टोरेज वेरिएंट और 128GB UFS 2।2 स्टोरेज(infinix hot 50 5g ki kimat) के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिल सकती है।इस फोन की चर्चा से पता चलता हैं कि यह फोन 5 साल तक अपना दबदबा बनाए रख सकता है