Movie prime

Infinix जल्द मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है भारत का पहला Flip Phone, बेहद ही कम कीमत में मिलने वाले है धांसू फीचर

Infinix New Launch : इंफिनिक्स जल्द ही एक शानदार फोन लॉन्च करने वाला है। इन फोन के फीचर भी काफी धांसू है। आपको बता दें कि ये फोन कम किमत में आपको फ्लिप (infinix zero flip 5g) फीचर देखने को मिलने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से Infinix के इस शानदार फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस फोन के प्राइज और फीचर के बारे में। 
 
Infinix जल्द मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है भारत का पहला Flip Phone, बेहद ही कम कीमत में मिलने वाले है धांसू फीचर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इंफिनिक्स भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई पेशकश करने जा रहा है। ये भारत का पहला खुद का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। साथ ही में कुछ दिन पहले इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब इसकी इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। इसे भारत (infinix zero flip unboxing) में 17 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। इंफिनिक्स का यह सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। इसका कंपेरिजन सैमसंग और शाओमी के फ्लिप फोन से होगा।


Infinix Zero Flip में मिलने वाले हैं ये शानदार फीचर


आपको बता दें कि इनफिनिक्स के इस फ्लिप फोन का नाम Infinix Zero Flip होगा, जो 17 अक्टूबर 2024 की दोपहर 12 बजे से भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी के (infinix zero flip review) इस फोन में आपको एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाता है। इस वजह से ही फ्लिपकार्ट पर इस फोन का एक माइक्रो ब्लॉग लॉन्च किया जाने वाला है। जिससे Infinix Zero Flip के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चल रहा है।

 


कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स


इनफिनिक्स के फ्लिप फोन इनफिनिक्स एआई Infinix AI फीचर्स देखने को मिल जता है। वहीं कंपनी इस फोन को लेकर खुलासा किया है, बता दें कि कंपनी ने इस फोन का टीजर (infinix zero flip price) आउट कर दिया है। इसके अलावा इस फोन में GoPro मोड दिया होगा। वहीं इनफिनिक्स ने इस फीचर को हाल ही में लॉन्च हुआ है। साथ ही साथ कंपनी Infinix Zero 40 5G में भी पेश किया था। जोकि इसे एक बेहद ही शानदार फोन बनाता है।  

 


Infinix Zero Flip में मिलने वाला है 50 मेगापिकसल का कैमरा


आपको बता दें कि Infinix Zero Flip में आपको ग्लोबल मार्केट दिया जाने वाला है। साथ ही में इस फोन में आपको ग्लोबल वेरिएंट में 6.9 इंच की pOLED Full HD+ मेन डिस्प्ले दिखने को मिलेगा है। वहीं इस फोन में रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही में इस फोन का कवर डिस्प्ले 3.64 इंच (infinix zero flip camera test) का है। वहीं इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट, Android 14 पर बेस्ड HiOS, 50MP+50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 4720mAh की बैटरी और 70W अल्ट्रा फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिखने को मिलता है।