Infinix Flip Phone जल्द मार्केट में मचाएगा तहलका, बेहद कम दामों में मिलेंगे शानदार फीचर्स
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इन्फिनिक्स अक्सर मार्केट में नए फोन लॉन्च करता रहता है। हाल ही में इन्फिनिक्स जीरो फ्लिप के लॉन्चिंग की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि कंपनी इस महीने के आखिर (infinix zero flip phone 5g features) में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। इसी बीच एक रिटेलर ने इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। आज हम आपको इन्हीं सपेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन कलर में उपलब्ध होगा ये धाकड़ फोन
Infinix Zero Flip 5G हैंडसेट में आपको ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक कलर देखने को मिलने वाला है। साथ ही में तस्वीरों के अंदर दिखाए गए हैंडसेट का डिजाइन (infinix zero flip price) इस सप्ताह की शुरुआत में ही रिटेलर की वेबसाइट पर देखे को मिलने वाला है। वहीं ये फोन इस डिजाइन से पूरी तरीके से मेल खाता है। वहीं कंपनी ने हैंडसेट के आने की जानकारी दी है, किंमु अभी भी इस फोन के लॉन्च की डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
512 GB की दमदार स्टोरेज
जानकारी के मुताबिक एक पोस्टर में पाया गया कि Infinix Zero Flip 5G में आपको 6nm MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट के साथ ही में 8GB रैम और 512GB स्टोरेज (infinix zero flip launch) देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी ओर इस फोन में आपको 6.9-इंच का फुल-एचडी+ LTPO AMOLED इनर स्क्रीन और 3.64-इंच कवर डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। साथ ही में दोनों डिस्प्ले आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के देखने को मिलने वाले है।
50 मेगापिकसल का शानदार कैमरा सेटअप
Zero Flip 5G के अंदर आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन देखने को मिलने वाली है। जिसके साथ ही में आपको 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल (infinix zero flip feature) का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलने वाला है। वहीं अंदर की स्क्रीन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा रहने की उम्मीद है।
5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी 4720mAh की बैटरी
Infinix के इस फोन के अंदर आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि इनफीनिक्स Zero Flip 5G में आपको कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS भी देखने को मिलने वाला है। वहीं इस हैंडसेट में आपको Android 14 बेस देखने को मिलेगा। जिसके ऊपर कंपनी (infinix zero flip specifications) की XOS 14.5 स्किन होगी। वहीं रिपोर्ट्स में लीक हुई डिटेलस के मुताबिक इस डिवाइस में आपको 4,720mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। वहीं इस फोन मे आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलने वाला है।
जानिये कितनी रहेगी इस दमदार फोन की कीमत
जानकारी के मुताबिक Infinix Zero Flip 5G को जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट के अंदर लॉन्च किया जाने वाला है और इस फोन की कीमत भारत में 50,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच होगी।
इन बड़े ब्रेंड्स को दे रहा है टक्कर
जानकारी के मुताबिक Zero Flip 5G की भारत में कीमत 55,000 रुपये से कम रहने वाली है और इस फोन में कम से कम दो कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। जिससे इस (infinix zero flip leak) बात का पता चलता है कि यह डिवाइस देश में Motorola Razr 50 और Tecno Phantom V Flip 5G को टक्कर देने का दम रखता है। वहीं अगर कीमत के बारे में बात करें तो ये फोन सैमसंग के लेटेस्ट Z Flip 6 से आधी कीमत पर आ रहा है। वहीं आपको बता दें कि Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत भारत में 109999 रुपये है।