Movie prime

CNG कार का कर रहें हैं यूज तो जानें कुछ जरूरी बातें, वरना हो सकता है मोटा नुकसान

CNG Car Tips : अगर आप भी CNG कार का यूज कर रहे हैं और आने वाले मौसम में कार की परफोर्मेंस को बेहतर बनाएं रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए कार केयर टिप्स लेकर आएं हैं जिसे फॉलो कर आप अपनी कार को सुरक्षित (CNG cars Safety) रख सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
CNG कार का कर रहें हैं यूज तो जानें कुछ जरूरी बातें, वरना हो सकता है मोटा नुकसान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : गर्मी की शुरूआत होने को अब कुछ ही समय बाकी हैं अगर आप भी कार को सुरक्षित और सेफ बनाएं रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप सीएनजी कार को आने वाले मौसम में सही (CNG cars Maintenance) रख सकेंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।

सस्ती CNG किट ना करें यूज
गलती से भी लोकल और चाइनीज CNG किट लगवाने से बचें। वैसे तो फैक्ट्री फिटेड CNG कार ही खरीदनी चाहिए। लेकिन अगर ऐसा संभव नही है तो आप अपनी पेट्रोल (CNG Car Care in winter) कार में सिर्फ ओरिजिनल CNG किट का ही यूज करना चाहिए।  Authorized जगह से ओरिजिनल किट ( to buy original CNG kit) ही खरीद करें वहीं अगर आप सस्ती CNG किट की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है क्योंकि सस्ती या नकली CNG किट सेफ्टी के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं मानी जाती है। 

CNG कार में धुम्रपान ना करें
धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है और गर्मी (CNG Car Care in summer) की शुरुआत हो रही है। गर्मी के मौसम में खुद के साथ अपने वाहन की देखभाल भी बेहद जरूरी है अक्सर देखने में आता है कि कार में ड्राइविंग के दौरान कई लोग अपनी कार में खूब धुम्रपान करते हैं। वहीं आप CNG कार में स्मोकिंग ना कर के कार को खराब होने से बचा लेंगे।  ऐसे में अगर कार में जरा सी लीकेज हुई और कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाएगा। वैसे भी हेल्थ के लिए नुकसानदायक है।

CNG भरवाते समय रखें ध्यान
खासकर जो लोग CNG कार यूज (3 mistakes while driving CNG car) करते हैं उनके तो ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती है। बता दें कि कार में CNG भरते समय कार में आगा लग जाती है वहीं आपको गाड़ी में CNG भरवाने समय इंजन को हमेशा रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो CNG ठीक से नहीं भर पाएगी। कई मामलों में देखने को आता है कि कार में बैठे लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए कार में CNG भरवाते समय गाड़ी से थोड़ी दूरी पर ही रहना चाहिए।