Movie prime

Flipkart-Amazon से कर रहे हैं सामान ऑर्डर तो रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना हो सकता हैं मोटा नुकसान

Avoid Mistakes While Shopping Online :  आज के समय में हर कोई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से(Flipkart-Amazon Shopping Mistakes) शॉपिंग करता है। क्योंकि यहां से वह सस्ता  सामान को कम बजट में आसानी से खरीद कर घर मंगवा सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी भी सामान का ऑर्डर कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना चाहिए नहीं तो ये आप पर भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं  विस्तार से।

 
Flipkart-Amazon से कर रहे हैं सामान ऑर्डर तो रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना हो सकता हैं मोटा नुकसान

Trending khabar TV (ब्यूरो) :  अगर आप भी फ्लिपकार्ट या Amazon सेल से जरूरत मंद सामान खरीद कर घर मंगवा रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। ऐसे में अगर आप Flipkart और Amazon पर चल रही रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale Tips)से कम कीमत में कुछ सामान खरीद रहे हैं और ऐसे में आपकी छोटी सी गलती भी आप पर ही भारी पड़ सकती है। यहां  से आप कोई भी स्मार्टफोन का ऑर्डर कर रहे हैं तो भुल कर भी ना करें ये 7 गलतियां जानते हैं विस्तार से। 


ऑफर्स चेक करें


प्रोडक्ट का रियल प्राइस और डिस्काउंट को पहले वेरिफाई करें। कई ऐसे गूगल क्रोम एक्सटेंशन आते हैं जो आपको प्रोडक्ट का रियल प्राइस बता सकते हैं। इन दिनों दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर रिपब्लिक डे सेल (Flipkart Amazon Sale Safety Tips)चल रही है। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। कंपनी सेल के दौरान बड़े डिस्काउंट ऑफर देने का वादा करती है लेकिन इन्हें देखकर बिना सोचे-समझे खरीदारी न करें।

 

जरूरत से ज्यादा ना करें शोपिंग


सेल के नाम पर ऐसी चीजें न खरीदें जिनकी आपको जरूरत नहीं है। केवल वही सामान (Fake Reviews on E-commerce Sites)खरीदें जिसकी आपको सच में जरूरत है। अगर ऐसे में आप इन सब चीजों का ध्यान रख कर शॉपिंग (Avoid Mistakes While Shopping Online)कर रहे हैं तो आपके लिए फायदेमंद होगा। आप पैसों की भी बचत कर सकते हैं।

 

रिव्यू भी करें चेक


आजकल फेक रिव्यू भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं इसलिए सावधान(Secure Payment Tips for Online Shopping) रहें। किसी भी सामान को खरीदे से पहले प्रोडक्ट का रिव्यू और रेटिंग जरूर देख लें। ताकि आप बढिया चीज का चयन कर सकें। ऐसे में आपके पैसों की बरबादी भी नही होगी। 

पेमेंट ऑप्शन में लापरवाही


जो ज्यादा सिक्योर ऑप्शन लगता है।  हमेशा सिक्योर पेमेंट गेटवे का ही (Flipkart Amazon Return Policy Guide) यूज करें। इसमें आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। आजकल कुछ प्रोडक्ट्स पर ओपन बॉक्स डिलीवरी भी मिलने लगी है। इसलिए ऑर्डर करते टाइम ये जरूर चेक कर लें।

 

रिफंड पॉलिसी 


कुछ प्रोडक्ट्स पर तो नो रिटर्न पॉलिसी भी होती है। हर प्रोडक्ट की रिटर्न और रिफंड पॉलिसी जरूर चेक कर लें अगर आप ऐसा नही करते हैं तो ये आपके ऊपर ही भारी पड़ सकता है।  खासकर फोन ऑर्डर करें तो रिटर्न(Safe Online Shopping Tips 2025) पॉलिसी अच्छे से पढ़ लें। साथ ही पेमेंट ऑप्शन स्लेक्ट करने  में भी  लापरवाही न करें।

 

जल्दबाजी में गलत ऑर्डर करने से बचें  


कोई भी चीज ऑर्डर करने से पहले ये भी चेक कर लें कि ये डील कब तक रहने वाली है। कई बार अक्सर ऐसा होता हैं कि तो कुछ डील्स एक या दो घंटे के लिए लाइव होती हैं जिसमें कई बार हम जल्दबाजी में गलत ऑर्डर भी कर देते हैं। तो हम सभी जानते हैं कि सेल लिमिटेड टाइम (Avoid Scams During Sales)ऑफर के साथ आती है, लेकिन फिर भी बिना चेक किए खरीदारी न करें। ऐसे में आप इस बात पर भी जरूर ध्यान दें।

फर्जी लिंक से सावधान


आजकल सेल के नाम पर कई फ्रोड के मामले भी सामने आते हैं।  ऐसे में आपको फर्जी लिंक से बचना चाहिए।  जहां काफी सस्ते प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं।  और जैसे ही आप इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करते हैं तो ये फर्जी लिंक के जरिए दूसरी साइट(Flipkart Amazon Sale Shopping Guide) पर भेज दिया जाता है। ऐसे  में आपका डेटा भी चोरी हो सकता है। अगर आप किसी चीज का ऑर्डर कर रहे हैं तो आप हमेशा ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट के जरिए ही चीजों की खरीद करें।