Movie prime

AC नहीं कर रहा कमरा ठंडा तो खुद ही ऐसे करें ठीक, बना देगा शिमला

AC Not Cooling Properly : गर्मी के दिनों में इसी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऐसी तो चल रहा है लेकिन कमरे में कूलिंग नहीं हो रही है। ऐसे में अगर आपका एसी भी नहीं कर रहा कूलिंग तो आज ही अपना ले ये ट्रिक, कमरे को बिल्कुल बना देगा शिमला जैसा।
 
AC नहीं कर रहा कमरा ठंडा तो खुद ही ऐसे करें ठीक, बना देगा शिमला

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : चिलचिलाती गर्मी ने देश भर के लोगों को काफी परेशान कर दिया है। गर्मी के दिनों में राहत पहुंचाने वाला उपकरण ही जब आफत बन जाए तो, चैन की नींद सो पाना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों के लिए बढ़ जाती है, जिन्हें 24 घंटे एसी में रहने की आदत (habit of living in AC) हो जाती है। 


अगर एसी को रूम ठंडा (AC Trick) करने में थोड़ा सा समय भी ज्यादा लग जाए तो गर्मी से उनकी हालत खराब होने लगती है। ऐसे में बिना देरी किए वह तुरंत टेक्नीशियन को कॉल भी घूमा देते हैं। और छोटे से काम के लिए हजार रुपए तक खर्च करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं।


लेकिन क्या आप जानते हैं, एसी के कूलिंग न (AC Not Cooling Properly) कर पाने के पीछे कई ऐसे मामूली कारण होते हैं, जिन्हें आप खुद भी आसानी कम से कम पैसे में ठीक कर सकते हैं। यदि नहीं जानते हैं, तो अब जान लीजिए। यहां हम आपको एसी में होने वाली उन सबसे आम खराबी (trick to use ac)को बता रहें, जिसे आप बिना टेक्नीशियन की मदद से घर पर ठीक कर सकते हैं।

कूलेंट की कमी (low coolant)


कूलेंट कॉइल के माध्यम से घूमता है और इसके ऊपर बहने वाली हवा को ठंडा करता है। इसलिए जब इस कूलेंट का लेवल कम होता है, तो एसी चलने के बावजूद रूम को ठंडा नहीं कर पाता है।


ऐसे में इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए कूलेंट टॉप अप और रिफिल के लिए पीआरओ को कॉल करें।


कॉइल में गंदगी भर जाना (coil clogged with dirt)


यदि एयर कंडीशनर ठंडा नहीं कर रहा है, तो इसका कारण कंडेनसर कॉइल में भरी गंदगी हो सकती है। हमेशा ध्यान रखें कि बाहर की गर्मी को दूर करने के कंडेनसर कॉइल का साफ होना बहुत जरूरी होता है।


ऐसे में सावधानी के साथ टूथब्रश की मदद से एसी में लगे इवेपरेटर कोइल की गंदगी को साफ करें। और साफ कपड़े झाड़कर इसके डस्ट को हटाएं।

रिमोट में खराबी (remote malfunction)


ऐसी स्थिति भी हो सकती है जब रिमोट एसी यूनिट को टेंप्रेचर बदलने का सिग्नल भेजने में फेल हो जाए। ऐसा रिमोट में किसी तरह की खराबी के कारण हो सकता है।
ऐसे में इसे ठीक करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प यही है कि आप इसे नए रिमोट से रिप्लेस कर दें।

एयर फिल्टर का जाम होना (clogged air filter)


एयर फिल्टर का जाम होना एसी से जुड़ी सबसे आम समस्या है। कई बार इसके कारण एसी रूम को ठंडा नहीं कर पाता है। क्योंकि इससे एयर का सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पाता। ऐसे में इसे या तो आप तुरंत साफ कर लें या बदलवा लें।


आप घर पर एयर फिल्टर को साफ भी कर सकते हैं। इसके लिए फिल्टर को साफ पानी से धो लें और इसे सुखाकर वापस उसकी जगह पर लगा दें।