Hyundai की सबसे सस्ती SUV में मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : काफी समय से अगर आप नयी कार खरीदने (Hyundai Cars) का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि हुंडई ने Exter एसयूवी को अपडेट करके बाजार में उतार दिया है। इस कार के लॉन्च होने के बाद ग्राहकों को इसमें कुछ नया देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी ने नई एक्सटर में कई अच्छे और जबरदस्त फीचर्स का यूज किया है। आइए जानते हैं कि इस कार का इंजन कैसा होगा।
हाई–CNG डुओ में इंजन
एक्सटर पेट्रोल और हाई–CNG डुओ में उपलब्ध नया SX टेक वेरिएंट में अब कुछ अच्छे फीचर्स (Hyundai Exter Features) देखने को मिलते हैं। जिनमें पुश–बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट Key, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डैशकैम और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं।हुंडई एक्सटर अपने लुक की वजह से ग्राहकों को पांड आती है, इसकी बिक्री भी ठीक-ठाक रहती है। गाड़ी में स्पेस अच्छा मिल जाता है। पेट्रोल और CNG में यह आपको मिलेगी। इस कार का इंजन इतना ताकतवर हैं कि हर मौसम में ये काफी अच्छा प्रर्दशन करता है।
Exter के S+ के फीचर
इसके अलावा कंपनी ने Exter के S+ पेट्रोल वेरिएंट (Hyundai Exter Variants) को भी अपग्रेड किया है। इस कार में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिए गए है। कार में रियर कैमरा के साथ ही इसमें आपको , रियर AC वेंट, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल–टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इस कार की लुक काफी कमाल की है। ये कार आपको पहली ही नजर में पंसद आ सकती है।
S Executive और S+ Executive वेरिएंट
वहीं हुंडई ने S Executive और S+ Executive वेरिएंट को CNG में भी पेश किया है। हुंडई ने Exter के S पेट्रोल वेरिएंट में बेहद कमाल के एडवांस फीचर का यूज किया है। कंपनी ने इस कार में रियर पार्किंग कैमरा, अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स को शामिल किया है। कार में मिलने वाले सारे फीचर ही काफी कमाल का कहर ढहा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस कार इंजन इतना (Hyundai Exter Engine) दमदार हैं कि लंबे सफर के दौरान ये कार राइडर को निराशा का मौका नहीं देगी।
एक्सटर की बेस्ट परफॉरमेंस
अगर आप डेली यूज के लिए कार की खरीद करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि डेली (Hyundai Exter Mileage) यूज के अलावा लंबी दूरी के लिए एक्सटर एक अच्छी एसयूवी है। एक्सटर में परफॉरमेंस के लिए 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल किया है। ये इंजन बेहद पावरफुल है। जो कि इस कार में 82 bhp की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा हुआ मिलता है। कंपनी का मानना है कि Exter कार टाटा पंच और निसान मैग्नाइट पर भारी पड़ सकती है। इस कार को कंपनी Grand i10 के प्लेटफ़ॉर्म पर ही तैयार किया है। इस कार की इंजन और पावर दमदार है और खराब रास्तों पर ये कार आसानी से चलाई जा सकती है। वहीं ये कार सिटी हाइवे पर जमकर दौड़ लगाती है।
2025 हुंडई एक्सटर की एक्स-शोरूम कीमतें
Hyundai Exter वेरिएंट्स कीमत
Kappa Petrol S MT 773,190 रुपये
Kappa Petrol S+ MT 793,190 रुपये
Kappa Petrol S AMT 843,790 रुपये
Kappa Petrol SX Tech MT 851,190 रुपये
Bi-fuel Kappa Petrol with Hy – CNG S Executive MT 8,55,800 रुपये
Kappa Petrol S+ AMT 8,63,790 रुपये
Bi-fuel Kappa Petrol with Hy – CNG Duo S Executive MT 8,64,300 रुपये
Bi-fuel Kappa Petrol with Hy – CNG Duo S+ Executive MT 8,85,500 रुपये
Kappa Petrol SX Tech AMT 918,190 रुपये
Bi-Fuel Kappa Petrol with HY-CNG DUO SX Tech MT 953390 रुपये