Hyundai ने अपनी इस धांसू कार को किया टैक्स फ्री, फटाफट उठा लें मौके का फायदा
Trending khabar TV(ब्यूरो): अगर आप भी इस दिवाली के सीजन में कोई न्यू कार घर ले जाना चाहते हैं तो भारत में गाड़ियों की बढ़ती मांग को लेकर कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को टैक्स फ्री कर दिया है। इन गाड़ियों को खरीदने पर आप काफी बचत भी कर सकते हैं। टैक्स फ्री होने के कारण इन कारों की बिक्री में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। दूसरी कंपनियों को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी धाकड़ कार i20 को टैक्स फ्री कर दिया है। इस कार को खरीदते समय अब आप मोटी बचत कर सकते हैं।
टैक्स फ्री होने के बाद होगा इतना फायदा
हुंडई ने हाल ही में अपनी i20 को Tax Free कर दिया। टैक्स फ्री(Hyundai i20 tax free) होने पर इसकी कीमत काफी कम हो गयी है। लेकिन टैक्स फ्री होने के बाद इसका फायदा सिर्फ भारतीय जवानों को मिलेगा। CSD के अनुसार i20 कार खरीदने पर 1.57 लाख रुपये तक का फायदा आपको मिलेगा। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भारतीय जवानों को GST काफी कम देना पड़ता है। इन्हें 28 प्रतीशत की जगह सिर्फ 14 प्रतीशत ही टैक्स देना पड़ेगा।
Hyundai i20 Magna की जानें कीमत
Hyundai i20 Magna की कीमत 7,74,800 लाख (Hyundai i20 Magna ki keemat)रुपये से शुरू होती है। जबकि इस कार का CSD मॉडल आपको 6,65,227 लाख रुपये की कीमत में मिलेगा। इतना ही नहीं Hyundai i20 sport की कीमत लगभग 8,37,800 लाख रुपये है। लेकिन CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,02,413 लाख रुपये रहेगी। i20 Asta (O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,800 लाख रुपये है। जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 8,42,814 लाख रुपये है। ऐसे में इस कार को खरीदने पर आप 1,56,986 लाख तक की बचत कर सकते हैं।रुपये की बचत होगी।
इंजन भी है दमदार
इस धांसू गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो Hyundai i20 की गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन(Hyundai i20 Magna ka power full engine) लगा हुआ मिल जाएगा। जो आपको 83PS की पावर और स्पिड ऑफर करता है। इस गाड़ी की 5 स्पीड में आपको IVT गियरबॉक्स सुविधा भी दी जाएगी। एक लीटर में यह कार आपको 20 kmpl की माइलेज ऑफ़र करती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, ब्रेक अस्सिट और हिल होल्ड की सुविधा मिलती है।
इतने लीटर का है फ्यूल टैंक
इस धाकड़ कार में आपको 37 लीटर का एक फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कर में आपको 16 इंच के दमदार टायर्स दिए गये हैं जो रोड पर (Hyundai i20 ki hight)आपको शानदार ग्रिप ऑफर करते हैं। इस कार की लंबाई 3995mm है। जबकि चौड़ाई 1775mm है। जबकि इसकी उंचाई 1505mm है । इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2580mm का दिया गया है। अगर CSD के ग्राहक इस i20 खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आप इस बारे में सही सोच रहे हैं । इस दिवाली आप इस कार को खरीदने पर आप लगभग 1,56,986 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।