Hyundai की इन कारों पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय तक
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरसअल, आपको बता दें कि कंपनी इस महीने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 76 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में अगर आप भी हुंडई की कोई कार लेना चाहते हैं तो आपके पास अभी(best car discount) सुनहरा मौका है। दरअसल, आइए (Hyundai Discounts)जानते हैं कि हुंडई की तरफ से इन मॉडल्स पर (discount on cars)आपको कितने रुपये की छूट मिलेगी और आप कब तक छूट का फायदा उठा सकते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios की कीमत
अगर आप चाहे तो इस महीने Grand i10 Nios खरीद सकते हैं इस गाड़ी पर आप पूरे 58,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।फीचर्स के तौर पर इस कार में 1।2 लीटर का इंजन मिलेगा। यह एक कम्फॅारटेबर कार होगी। खराब रास्तों को यह(Hyundai Exter Price in India) आसनी से पार कर जाती है। आपके पास इस एसयूवी को खरीदने का मौका केवल नवंबर तक है।
Hyundai i20 के फीचर्स
इसके अलावा हुंडई आई 20 जो कि एक हैचबैक कार है। आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। बता दें कि नवंबर में इस कार पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बढ़िया स्पेस के साथ इस कार में 1।2 लीटर का इंजन मिलेगा। इसके साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter (Hyundai i20 ka price)पर 42,972 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वैसे तो इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख् से शुरू होती है।
Hyundai Venue की कीमत
इसके अलावा कॉम्पैक्ट SUV Venue भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस समय में(Hyundai venue ki kimat) इस गाड़ी को खरीद कर आप काफी बड़ी बचत कर सकते हैं। नवंबर में इस एसयूवी पर आप पूरे 75,629 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें आपको कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। वैसे तो इस वेन्यू की शोरूम कीमत 7।34 लाख रुपये से शुरू होती है।