Movie prime

Honda NWX 125 : होंडा ने लॉन्च किया धमाकेदार स्कूटर, मिल सकते हैं जबरदस्त फीचर्स

honda new scooter launch : होंडा कंपनी भारत में  एक्टिवा के बाद अब होंडा का नया स्कूटर लॉन्च (Honda NWX 125 launch in india) करने की तैयारी  कर रही है। बताया जा रहा हैं कि आने वाले इस धांसू स्कूटर में कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आप नया स्कूटर खरीदने मन बना रहे हैं तो जान लिजिए आगामी स्कूटर की कीमत खबर के माध्यम से।
 
Honda NWX 125 : होंडा ने लॉन्च किया धमाकेदार स्कूटर, मिल सकते हैं जबरदस्त फीचर्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : होंडा कंपनी (Honda Company) के वाहनों को देश में भर में खूब पंसद किया जाता है। खास तौर पर कंपनी की तरफर से आने वाले 125cc इंजन स्कूटर की डिमांड ग्राहकों को अक्सर रहती है। ग्राहाकों की डिमांड को पूरा करने के लिए अब कंपनी अपना धाकड़ स्कूटर Honda NWX 125 लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर में आपको शानदार लुक (Honda NWX 125 ka degine) के साथ ही चार्जिंग पॉइंट भी मिल सकता है। आइए जानते हैं कि स्कूटर की डिटेल खबर में। 

स्कूटर में मिल सकता है खास फीचर
कंपनी ने इस स्कूटर को डेली के लिए तैयार किया है। इसकी लम्बी सीट (Honda NWX 125 ki seat ) राइडर्स के लिए बेहतर साबित हो सकती है। इसमें राइडर को छोटे स्टोरेज और एक हुक भी मिलेगा, जहां आप अपने बैग को आसानी से टांक सकते हैं। इसमें 15W का चार्जिंग पॉइंट दिया है, जिसमें सफर के दौरान आपको फोन चार्ज (phone charge feature) करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।  


Honda NWX  में मिलेगा दमदार इंजन 
Honda NWX में इंजन की बता की जाए तो कंपनी ने इसमें  में 124cc का एयर कूल्ड इंजन (Honda NWX 125 ka cooled engine) दिया है।  जो 9.5PS की पावर और 10Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन eSP टेक्नोलॉजी से लैस आपको मिल सकता है। ऐसे में ये स्कूटर तेल की खपत भी कम करता है।  जानकारी के मुताबिक इस इंजन की मदद से स्कूटर की माइलेज 54 kmpl तक हो  सकती है। इस स्कूटर की परफॉरमेंस हर मौसम में बढ़िया  बनी रहती है। इसमें लो हाईट सीट मिलेगी जिसकी मदद से एवरेज हाईट के लोग भी इस स्कूटर पर आसानी से बैठ कर सफर  पर जा सकते हैं। इसकी सीट अरामदायक है। बता दें कि  ज्यादातर स्कूटरों में सीट हाईट बेहद कम दी जाती है। रीर्पोट के अनुसार कंपनी इसे भारत में इस साल लॉन्च (Honda NWX 125 launch date) कर सकती है।  

TVS NTorq से होगा मुकाबला
माना जा रहा है कि आगामी नये Honda NWX 125 का सीधा मुकाबला TVS NTorq से होगा, जो एक स्पोर्टी और स्टाइलिश स्कूटर है। इस स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 9.25bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क। इसमें भी आपको CVT गियरबॉक्स की सुविधा दी मिल जाती है। वहीं इसकी  टॉप स्पीड 90kmph (top speed 90kmph) है। बता दें कि 0-60 kmph की स्पीड  यह स्कूटर सिर्फ 9.1 सेकंड में पकड़ लेता है। मौसम चाहे जैसा भी इसका इंजन राइडर को निराश होने को मौका नहीं देता है। ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटर 55-58kmpl की माइलेज (TVS NTorq ki mailege) ऑफर करता है। इसमें भी आपको शानदार फीचर मिल सकते हैं ग्राहक अपनी पंसद और जरूरत के अनुसार स्कूटर की खरीद कर सकता है।

 इस स्कूटर को देगा कड़ी टक्कर
स्कूटर में कंपनी ने  12 इंच के चौड़े  टायर्स (Honda NWX 125 ke tayres) का यूज किया है। ऐसे में ये स्कूटर खराब जगहों को आसानी से पार कर जाता है। सिटी और हाइवे पर स्कूटर जमकर दौड़ लगता नजर आता है। कंपनी ने आगामी नये मॉडल में भी इन्हीं  टायर्स का यूज किया है। बताया जा  रहा है कि TVS NTorq के अलावा से  स्कूटर का  सुजुकी एक्सेस 125 (suzuki access 125 ka rate) को भी कड़ी टक्कर देने का काम करेगा। ऐसे में Honda NWX पेश होने के बाद मार्केट में  पकड़ मजबूत करेगा ग्राहकों को भी धमाकेदार स्कूटर का काफी बेसब्री से इंतजार है।