Movie prime

Honda ने अपडेट की धांसू बाइक, मिलेंगे पहले से कई ज्यादा माइलेज और फीचर्स, जानें क्या है कीमत

Honda OBD2B Hornet 2.0 : क्या आप कम कीमत में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की खरीद करने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि होंडा ने अपनी धांसू बाइक को अपडेट कर मार्केट में लॉन्च (Hornet 2.0 Launched) कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि अपडेट होने के बाद इस बाइकम में काफी बड़े बदलाव हुए है। आइए जानते हैं बाइक की डिटेल खबर में।

 
Honda ने अपडेट की धांसू बाइक, मिलेंगे पहले से कई ज्यादा माइलेज और फीचर्स, जानें क्या है कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : होंडा की दमदार बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कंपनी ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Hornet 2.0 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको काफी नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन मिल सकता है। इस बाइक की लुक और डिजाइन (Honda OBD2B Hornet 2.0 ka degine ) काफी कमाल के है। ऐसे में अगर आप इस बाइक की खरीद करने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें इस बाइक कि डिटेल खबर में।

बाइक के जबरदस्त फीचर
इस बाइक में USB C Type चार्जिंग पोस्ट भी दिया है जिसकी मदद से आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको नेविगेशन की सुविधा  दी जा  रही है। वहीं बाइक के फीचर्स (Hornet 2.0 features) की बात करें तो नई Hornet 2.0 में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले शामिल किया गया है। अपडेट होने  के बाद तो ये बाइक ग्राहकों को खूब (Hornet 2.0 Launched review) पंसद आ रही है। कंपनी बाइक में ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। आप honda RoadSync एप की मदद से फोन को कनेक्ट कर सकते हैं।  


बाइक में मिलेंगे शानदार कलर
कंपनी ने इस बाइक में सेफ्टी के तौर पर ढेर सारे फीचर (Hornet 2.0 ke update  features) ऐड किए  है।  बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। इस बाइक में LED लाइट सेटअप दिया गया है। बाइक में आपको कई कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसमें आपको Pearl Igneous Black, Radiant Red Metallic, Athletic Blue Metallic और Mat Axis Gray Metallic कलर देखने को मिल जाएंगे। बाइक के सभी रंग काफी शानदार है। आप अपनी पंसद के हिसाब से बाइक की खरीद कर सकते हैं। 

 

2025 Honda Hornet का दमदार इंजन
नई 2025 Honda Hornet 2.0 में OBD2B-compliant 184.40cc का सिंगल सिलिंडर इंजन (Honda OBD2B engine) दिया गया है। इस बाइक को इंजन इतना दमदार हैं कि ये किसी भी मौसम में ग्राहकों को निराशा का मौका नहीं देगा। इसमें लगा हुआ ताकतवर इंजन 12.50 kW की पावर और 15.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है।  कंपनी का यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस आपको मिल रहा है। बाइक के अपडेट होने के बाद कंपनी ने इंजन को और भी जबरदस्त बना दिया है। ये बाइक ज्यदा माइलेज (Honda OBD2B ki mailege) के साथ बढ़िया परफॉरमेंस देने में भी अच्छी साबित होगी।  इतना ही नहीं इसमें ग्राहकों को  असिस्ट एंड स्लिपर क्लच की सुविधा मिल  रही है। ऑवर ऑल देखा जाए तो कंपनी की तरफ ये अपडेटेड बाइक डेली यूज के लिए भी बेहतर ऑप्शन है।

हाई परफॉरमेंस और कीमत
नए अपडेटेड इंजन (Honda ka update engine) और फीचर्स के साथ यह बाइक ग्राहकों को बेहद पंसद आ रही है। जो लोग फन राइड करना पंसद करते हैं उन लोगों के लिए यह एक बेहतर बाइक साबित हो सकती है। बता दें कि नई 2025 Honda Hornet 2.0 एक हाई परफॉरमेंस बाइक है जो केवल यूथ को टारगेट करती है। कंपनी का कहना है कि ये बाइक इस कीमत पर कई दूसरी बाइकों पर भारी पड़ सकती है। बाइक की कीमत की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने  इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,56,953 रुपये (Hornet 2.0 Launched price) रखी गई है।