Movie prime

Honda Amaze Facelift जल्द ही होगी लॉन्च, मारुति की बढ़ाई टेंशन

Honda Amaze Facelift : होंडा की कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में एक है जो समय समय पर अपनी एक से बढ़कर एक कारों को मार्केट में पेश करती है। हम आपको बताने वाले हैं कि जल्द  ही   होंडा  कंपनी अपनी  एक और न्यू कार मार्केट में लॉन्च करने (Honda Amaze Facelift)की तैयारी कर रही है। इस  धांसू कार में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसा ही नहीं ये कार ग्राहकों को भी खूब पंसद आएगी।
 
Honda Amaze Facelift जल्द ही होगी लॉन्च, मारुति की बढ़ाई टेंशन

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : लॉन्च होने  से पहले होंडा की कंपनी  ने  अपनी नई अमेज कार  का टीजर जारी  कर दिया है। जिसमें ग्राहकों को इस धांसू कार में डिजाइन भी देखने को मिल जाएगें। जिसके चलतें इस गाड़ी की लुक कुछ अलग ही दिखाई देगी। नई Amaze में कई बेहतरीन फीचर्स भी  दिये गये हैं। जो ग्राहकों के मन को बेहद लुभाएंगे।  हम आपको बता दें कि इस जबरदस्त कार का मुकाबला मारुति की कार से होगा। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में।


जाने कब होगी लॉन्च


नई जेनरेशन Honda Amaze को भारत में आधिकारिक तौर पर 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा। नई जेनरेशन Honda Amaze  की कीमत को (Honda cars India)लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन लॉन्च के दौरान इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जायेगा। 

 

टीजर हुआ जारी


लॉन्च होने  से ठीक पहले होंडा ने नई अमेज का पहला(2024 Honda amaze) टीजर जारी किया गया जिसमें इसके डिजाइन की थोड़ी जानकारी देखने को मिलती है।  इस बार गाड़ी का लुक पूरी तरह से बदल जायेगा। नई Amaze में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। जो ग्राहकों के मन को बेहद लुभाएंगे। 

Honda Amaze मे मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर


होंडा की ओर से चार नवंबर 2024 को ही नई जेनरेशन अमेज का पहला टीजर जारी किया गया था। टीजर में गाड़ी के डिजाइन की झलक को दिखाया गया था। इसमें नई जेनरेशन Honda Amaze में कई बेहतरीन फीचर्स (2024 Amaze features) को दिया जाएगा। इसके साथ ही गाड़ी का लुक भी पूरी (Honda Amaze ke fetures)तरह से बदल दिया जाएगा। जारी हुए टीजर के मुताबिक नई डिजायर के फ्रंट में  एलईडी लाइट्स  भी आपको देखने को मिलेंगी, इसके फ्रंट लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा।। इसके फ्रंट में ग्रिल और बंपर भी देखने को मिलेंगे। कार के साइड व्‍यू मिरर के डिजाइन को भी काफी डिजाइन मिलेगा।

इंजन भी पावरफुल 


होंडा अमेज इस कार में आपको  में  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट(Honda Amaze ke kimeet jane) करता है और यह 5 स्पीड मैनुअल और CVT के साथ उपलब्ध होगी । लॉन्च होने पर इसकी टक्कर नई मारुति सुज़ुकी डिज़ायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर के साथ होगी। होंडा अमेज एक भरोसेमंद कार है और एक बार फिर अपने नए अवतार में यह ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है।