Honda Activa स्कूटर माइलेज देने में जबरदस्त, कम कीमत में ले आएं घर
Honda Activa : होंडा का स्कूटर पंसद करते हैं और हाल ही में होंडा का स्कूटर (Honda Activa )खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि मार्केट में कंपनी ने आपना धमाकेदार Honda Activa लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की माइलेज भी काफी जबरदस्त है। इसमें आपको फीचर भी मिल जाते हैं। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में स्कूटर की डिमांड (Honda Activa) बढती जा रही है। ऐसे में कंपनी भी अपने धमाकेदार स्कूटर मार्केट में पेश करती रहती है। बता दें कि मार्केट में कई तरह के स्कूटर उपलब्ध हो गए है। जो ज्यादा माइलेज भी देते हैं जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहक भी बेहतर माइलेज वाले स्कूटर ही खरीदना पंसद करता है। इन स्कूटर की कीमत भी कम होती है। कम कीमत (Honda Activa ke rate) के साथ ही इनमे एडवांस फीचर भी शाामिल होते हैं। अगर आप होंडा कंपनी का स्कूटर खरीदते हैं तो ये स्कूटर आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की जबरदस्त माइलेज
होंडा एक्टिवा में इंजन को लेकर बात करते हैं तो इसमें 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है। जो बेहतर माइलेज (Honda Activa ki mailege)देने में सक्षम है। ये टू-व्हीलर काफी शानदार है। इस स्कूटर में इस स्कूटर के इंजन के साथ ऑटोमेटिक (V-matic) ट्रांसमिशन भी जुड़ा है। एक्टिवा में लगे इस इंजन से 5.77 kW की पावर मिलती है और 8.90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। होंडा के इस स्कूटर में 1260 mm का व्हीलबेस लगे हुए है। इसमें 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया है। खराब जगहो पर आप इस स्कूटर पे आसानी से ड्राइविंग कर सकते हैं। वहीं इसकी कीमत भी ग्राहको को उदास होने का मौका नहीं देती। इस स्कूटर की लुक भी कमाल की है।
Activa की माइलेज और कीमत
होंडा एक्टिवा कंवनी का दावा हैं कि स्कूटर 51.23 kmpl की माइलेज देता है। ये स्कूटर में 5.3 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये स्कूटर करीब 270 किलोमीटर तक की माइलेज देने में मददगार है। डेली यूज में भी आप इस स्कूटर को आसानी से ला सकते हैं। होंडा के इस स्कूटर की कीमत (Honda Activa ki rate)को लेकर बात करते हैं तो दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू होती है और 82,684 रुपये तक जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग शहरों में इस स्कूटर की कीमत अलग देखने को मिल सकती है।
होंडा एक्टिवा की खासियत
ज्यादातर ऐसे स्कूटर लेना पसंद करते हैं जिनका माइलेज बेहतर हो और कीमत में भी सस्ते हों। होंडा एक्टिवा स्कूटर इन बातों पर सटीक बैठता हैं। ये टू-व्हीलर मोस्ट सेलिंग स्कूटर हैं। ग्राहक भी इस स्कूटर को बेहद पंसद करते हैं। इसमें ग्राहको को कई फीचर(Honda Activa ke features) भी मिल जाते हैं। स्कूटर में आपको जगह की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती। खास बात तो ये की सफर के दौरान आप इस स्कूटर में काफी सामान रख कर ले जा सकते हैं। होंडा मॉडल की मार्केट में डिमांड भी बेहद देखने को मिल जाती है। कम कीमत में इस स्कूटर में ग्राहको को बेहतर माइलेज मिल रही है।