Hero Splendor Plus : हीरो की धमाकेदार बाइक हुई लॉन्च, खरीदने को टूट पड़े ग्राहक
Hero Splendor Plus : बाइक चलाने के शौकीन है और ऐसे में बाइक (Hero Splendor ) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं। आपको बता दें कि मार्केट में कई ऐसे शानदार मॉडल वाली धमाकेदार बाइक उपलब्ध है। ये बाइक माइलेज के मामले में भी काफी जबरदस्त है। बाइक का लुक और डिजाइन भी आपको पंसद आने वाला है। आइए जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर की जानकारी खबर के माध्यम से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : हीरो की बाइक पंसद करते हैं और हाल ही में हीरो की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने अपनी हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर प्लस धमाकेदार बाइक को मार्केट में पेश कर दिया है। इस बाइका का इंजन भी पावरफुल और दमदार है। इसमें आपको कई फीचर भी मिल जाएंगे। ग्राहक भी इस बाइक की काफी डिमांड करते हैं। ऐसा ही नहीं ग्राहक बाइक को खूब पंसद भी करते हैं। ऐसे में इस बाइक का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं है। आइए जानते हैं बाइक की अन्य जानकारी खबर के माध्यम से।
ग्राहकों की पसंदीदा बाइक
डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया बाइक है। हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर प्लस का डिजाइन बेहद सिंपल है और यही कारण है कि अब इस बाइक को यूथ भी खबू पसंद रहा है। 30 साल से ज्यादा हो गया इस बाइक को लेकिन आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। आज तक इस बाइक के इंजन से लेकर डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। Splendor को फैमिली क्लास से लेकर यूथ भी खूब पसंद करते हैं। यह आरादायक बाइक है और इसकी राइड करना भी बेहद आसान है।
बाइक में दमदार और भरोसेमंद इंजन
बाइक के इंजन के बारे में बात करते हैं तो इसका इंजन(Hero Splendor plus No.1)पावरफुल होने के साथ ही काफी दमदार भी है। Hero Splendor भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइको में से एक है। इसमें लगा इंजन न सिर्फ बढ़िया परफॉरमेंस ही नहीं बल्कि हर मौसम में बेहतर काम करने में भी सक्षम है। बेहतर माइलेज के साथ यह बाइक आपके लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकती है। जल्दी से ब्रेकडाउन का शिकार भी नहीं होता। Splendor Plus में 100cc का i3s इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स की भी सुविधा भी आपको मिल जाती है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह 73 km की माइलेज (Hero Splendor mileage) देने में मददगार है।
एडवांस फीचर्स
बाइक में आपको कई अच्छे और एडवांस फीचर्स(Hero Splendor plus No.1 ke features) भी मिल जायेंगे। इसमें आपको रियल टाइम माइलेज की जानकारी मिलेगी। इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर भी आपको दिया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS और बैटरी की सुविधा भी आपको दी जा रही है। इतना ही नहीं इसमें USB पोर्ट मिलेगा। जिसमें आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। इसके आगे और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा भी आपको देखने को मिल जाती है। इसके अलावा बाइक में LED टेललाइट और हेडलाइट की भी आपको देखने को मिल जाती है।
हीरो मोटोकॉर्प बाइक की कीमत
बाइक की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस धमाकेदार बाइक की कीमत इस बाइक की कीमत (Hero Splendor price)75 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। हर बार की तरह इस बार भी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स की बिक्री खूब हुई है। ग्राहको की बढती मांगो का देखते हुए बाइक की बिक्री में भी बढोतरी हुई है। अकेले हीरो मोटोकॉर्प ने एक ही बाइक की 2.94 लाख चली गई है। हीरो स्प्लेंडर की पिछले महीने कुल 2,93,828 यूनिट की बिक्री हुई। इस बाइक की कीमत 75 हजार रुपये से शुरू होती है। डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया बाइक है।