Hero ने दी इस स्कूटर पर भारी छूट, फीचर्स भी कमाल के
Diwali Discount Hero Vida V1 : अगर आप भी इस त्योहारी सीजन पर नया स्कूटर खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। हाल ही में हारो की कंपनी ने अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर दिया है। जिसे आप बहुत ही कम कीमत में घर लें जा सकते है। आप अपने कुछ पैसे भी बचा पाएगें।हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इस स्कूटरस् पर बंपर ऑफर भी दिया है। इस स्कूटर में आपको अच्छे फीचर भी दिए गये है। आइये जानते हैं इन स्कूटर्स के शानदार फीचर के बारे में इस खबर में।

Trending khabarTV(ब्यूरो): आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज दिनों दिन बढता जा रहा है। लोग बढ़ते पेट्राल डीजल के रेट के कारण भी इन्हें खरीदने में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कई कंपनियों के स्कूटर इस समय मार्केट में मौजूद हैं। अगर आप सस्ते दामों में इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आप किफायती रेट पर सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ला सकते हैं।
Hero Vida V1 पर Discounts
देश की सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिवाली के इस मौके पर अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 Plus और V1 Pro पर काफी अच्छा ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया है। कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Hero Vida V1 ki keemat)पर सबसे बड़ी छूट दे रही है। ये दोनों स्कूटर 2 Removable बैटरी के साथ आते हैं। डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये दोनों स्कूटर काफी अच्छे हैं। इतना ही नहीं इनकी रेंज भी काफी बेहतर है।
इन स्कूटर्स पर हैं दिवाली ऑफर्स
Hero Vida V1 Plus की कीमत 1,02,700 रुपये है जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1,30,200 रुपये है। कंपनी इन दोनों स्कूटर पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा Amazon-Flipkart से इन स्कूटरों पर आपको काफी अच्छे(Hero Vida V1 par offer) बेनेफिट्स मिलेंगे। यहां पर No cost EMI का फायदा मिलेगा इसके अलावा EMI 5,813 रुपये से शुरू होगी। इन सभी ऑफर्स की जानकारी के लिए आपको हीरो डीलरशिप से संपर्क करना होगा।
फुल चार्ज में देती है इतनी रेंज
बैटरी और रेंज की बात करें तो Hero Vida V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी लगी है जबकि V1 Pro में 3.94 kWh का बैटरी पैक मिलता है। दोनों वेरिएंट में 6 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी। Vida V1 Plus फुल चार्ज में 143km कि दूरी तय कर सकता है जबकि Vida V1 Pro फुल चार्ज पर यह 165km कि दूरी तय कर सकता है। दोनों स्कूटरों की(Hero Vida V1 ki speed) टॉप स्पीड 80kmph है। दोनों स्कूटर एक मिनट चार्ज होकर 1.2km कि दूरी तय कर सकते हैं।
Hero Vida V1 के ये हैं खास फीचर्स
Hero Vida V1 स्कूटर 2 Removable बैटरी (Hero Vida V1 ki battery)के साथ आते हैं। बैटरी को निकाल कर चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप घर पर ही इन्हें चार्ज कर सकते हैं। खास बात ये है कि आप स्कूटर कि टॉप स्पीड को बढ़ा सकते हैं और मैक्सिमम 100 kmph तक ले जा सकते हैं। इसमें 7-इंच का TFT स्क्रीन है, जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है। कंपनी की तरफ से पोर्टेबल चार्जर मिलता है जिससे आप इन्हें चार्ज कर सकते हैं। बैटरी पैक पोर्टेबल है, इसलिए इसे घर पर निकाला और(Hero Vida V1 ke features ) चार्ज किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में ये स्कूटर बेहद स्टाइलिश है। यह एक यूनिसेक्स स्कूटर है।