Hero Destini 125 : मार्केट में इस धाकड़ स्कूटर की हुई एंट्री , दूसरी कंपनियों पर पड़ी भारी
Trending khabar TV (ब्यूरो) : जनवरी 2025 में अगर आप कम दाम में नया स्कूटर खरीद (Hero Destini 125 scooter)कर घर लाना चाहते हैं तो इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि हीरो कंपनी ने Hero Destini 125 धांसू स्कूटर मार्केट में पेश कर दिया है। इसमें आपको फोन चार्ज करने की सुविधा से लेकर तमाम फीचर मिल रहे है। ये स्कूटर आपको कई बेहतरीन रंगों में मिल जाएगा। आप अपने पंसद के हिसाब से स्कूटर खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।
कीमत, कलर्स और फीचर
बता दें कि कंपनी ने नई Hero Destini 125 को तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। वहीं इसके इसके ZX ट्रिम में कॉस्मिक ब्लू और मस्टीक मैजेंटा कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। जिसमें VX, ZX और ZX+ रहे हैं। VX ट्रिम में कई शानदार कलर भी आपको मिल जाएंगे। इसमें इटरनल व्हाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड कलर (Hero Destini 125 ka coloures)शामिल किए गए है। इन स्कूटर का रंग इतना शानदार नजर आता हैं कि हर कोई इन स्कूटर का दिवाना हुआ जा रहा है। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत के बारे में नीचे की खबर में। वहीं, इसके ZX+ ट्रिम को इटरनल व्हाइट और रीगल ब्लैक कलर के साथ पेश किया गया है।
Destini 125 VX की एक्स-शोरूम कीमत 80,450 रुपये है
Destini 125 ZX की एक्स-शोरूम कीमत 89,300 रुपये है
Destini 125 ZX+ की एक्स-शोरूम कीमत 90,300 रुपये है
Destini 125 में कमाल के फीचर्स
बता दें कि इनमें आपको भरभर के फीचर मिलने वाले हैं। अब हम आपको इन स्कूटर में मिलने वाले फीचर(Destini 125 ke features) की जानकारी देने जा रहे हैं तो Destini 125 VX में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिल सकती है। इनमें आपको डिजिटल एनालॉग, फ्रंट ग्लोव बॉक्स की सुविधा मिलेगी। वहीं Destini 125 VX में ड्रम ब्रेक मिल रहे हैं। वहीं Destini 125 VX भी ड्रम ब्रेक(Destini 125 ki break) के साथ ही आपको इसमें ,फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,एलाय व्हील्स क्रोम एक्सेंट जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा Destini 125 ZX+ में डिस्क ब्रेक, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉपर क्रोम एक्सेंट जैसे फीचर्स शामिल किए गए है।
ये भी पढ़ें- Samsung galaxy S23 Ultra discount offer : इस धांसू फोन की कीमत में हुई भारी गिरावट, मात्र इतने से खर्च में ले आएं घर
Destini 125 दमदार इंजन
Destini 125 मिलने वाले दमदार इंजन (Destini 125 ka engine)की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं तो इसमें आपको कि नए Hero Destini 125 में वहीं 124.6cc एयर-कूल्ड पुराना , सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसकी परफोर्मेंस जबरदस्त है। ये इंजन भले ही पुराना हो मगर ये इंजन 9 PS की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। हीरो ने इसे अपडेट करने के साथ नया CVT (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) दिया गया है। इसकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी है। यही कारण हैं कि भारत में इसे खूब पंसद किया जाता है। Destini 125 में डिजाइन और लुक बेहद कमाल का दिया है। जो ग्राहकों को अपनी और लुभाने का काम करता है।
Hero Destini 125 इन स्कूटर को देगा कड़ी टक्कर
कंपनी का कहना हैं कि Hero Destini 125 का सीधा मुकाबला Yamaha Fascino 125, Activa 125, Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 को कड़ी टक्कर देने का काम करता है। Hero Destini 125 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है। हीरो के स्कूटर की परफॉरमेंस भी काफी बेहतरीन है। इसमें फीचर देख ग्राहक इसे खरीदने से पीछे कदम नही हटा सकते। इस स्कूटर की क्वालिटी भी बेहद कमाल की है। डेली यूज(Hero Destini 125 best selling scooter) के लिए ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। कम कीमत में इसमें आपको तमाम फीचर मिल सकते है।