Movie prime

Google के नए Pixel फोन में मिलेगा धांसू कैमरा, सूरज का कर सकेंगे दीदार

GooglePixel series : मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन (GooglePixel series)आ गए है जिसमें एक से एक बढ़िया फीचर और शानदार मॉडल मिल जाते हैं। क्या आपको पता हैं कि अब ऐसा भी एक फोन हैं तो अपनी धुआंधार एंट्री करने वाला है। माना जा रहा हैं कि आने वाले इस फोन का कैमरा इतना जानदार होगा कि इसके जरिए आप सूरज के दीदार कर सकेंगे। आइए जानते हैं फोन की डिटेल खबर में। 
 
Google के नए Pixel फोन में मिलेगा धांसू कैमरा, सूरज का कर सकेंगे दीदार

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  क्या न्यू फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी  आपके बेहद काम की हो सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही इंडियन मार्केट में गूगल अपने Pixel 10a और Pixel 11 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस सीरीज में AI फीचर्स (GooglePixel series ke features)मिल सकते हैं। वहीं इस सीरीज का कैमरा भी बेहद दमदार होगा। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत कितनी हो सकती है। 

जल्द होने वाली है लॉन्च 


अगर आप गुगल का फोन पंसद करते हैं और गुगल को कोई फोन खरीदने का(Launch coming soon Pixel 9a,Pixel 10 ) सपना देख रहे हैं तो अब आपका ये सपना सच होने वाला है।   Pixel 9a और Pixel 10 पर कंपनी ने अगली जनरेशन पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार  गूगल ने Pixel 11 सीरीज को कोडनेम भी पब्लिक कर दिए हैं। कंपनी ने इसे भालू नाम दिया है। यह भी बता दें कि  कंपनी हर बार कोड नाम को किसा जानवर के नाम पर ही रखती है। माना जा रहा हैं कि कंपनी Pixel 9a और Pixel 10 सीरीज के डिवाइस को इस साल लॉन्च कर सकती है। इसमें कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। 

 

कितनी हो सकती है कीमत


इस फोन में पुराना मॉडम मिलेगा लेकिन इसके साथ नया Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं गूगल Pixel 9a को मार्च तक लॉन्च (Pixel 9a ki launching)करने की तैयारी कर रही है। फोन की कीमत को लेकर जानकारी लेते हैं तो  ऐसे में माना जा रहा है कि बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 43,000 (Pixel 9a ke price)रुपये से शुरू की जा सकती है। Pixel 10 सीरीज  कंपनी इसे साल के अंत तक बाजार में उतर सकती है। इस स्मार्टफोन में भी Tensor G5 देखने को मिल सकता है। इसकी की जानकारी लेते हैं तो कंपनी का कहना हैं कि इसकी कीमत भी  Pixel 9 सीरीज के जैसी ही तय की जा सकती है। इन दोनो ही सीरीज में आपको एक ही कीमत में जबरदस्त कैमरा (Pixel 9a ka camera) मिल सकता है। 

ये भी पढ़ें- Auto Expo 2025: युवा राइडर्स के लिए पहली पसंद बनी ये बाइक, लॉन्च की स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ
Pixel 10e अपडेट क्या है


गूगल Pixel 10e पर  कंपनी ने काम करना शुरू ही किया है। इसे कंपनी  साल 2026 में लॉन्च कर सकती है।  कंपनी के इस फोन में आपको Tensor G4 या Tensor G5 मिल सकती है। वहीं माना जा रहा है कि ज् कंपनी इसमें Tensor G5 इंस्टॉल कर सकती है। अगर इसमें कंपनी ने इसमें Tensor G4 इंस्टॉल किए तो इसमें आपको फीचर्स (What is the Pixel 10e update)भी सीमित मिल सकते हैं।   

Pixel 11 सीरीज में मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स


गूगल की पिक्सल 11 सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसमें  पिक्सल 11, पिक्सल 11 प्रो, पिक्सल 11 प्रो एक्सएल और पिक्सल 11 प्रो फोल्ड शामिल किए गए है। वीडियो जनरेटिव एमएल फीचर यूजर्स को एआई के सहारे अपने वीडियो को बेहतर तरीके से एडिट करने में मदद करेंगे। इस सीरीज में कई नए और शानदार फीचर्स (Pixel 11 series ke features)शामिल होने की उम्मीद की जा सकती है। इस सीरीज  में मैजिक मिरर जैसे फीचर्स, स्पीक-टू-ट्वीक, स्केच-टू-इमेज और , जो यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो को और भी शानदार बनाने में मदद करेंगे। वहीं कंपनी इनके कैमरे में बड़ा अपडेट करने वाली है।  जो यूजर्स को और भी बेहतर फोटो और वीडियो लेने में मदद करेंगी।