Movie prime

iPhone 15 पर यहां मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, आसान सी किस्तों में ले आएं घर

iPhone 15 : हाल फिलहाल में अगर आप आईफोन (आईफोन 15)खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है। ऐसे में आज हम आपके लिए आईफोन खरीदने की बेस्ट जानकारी लेकर आएं है। आप फोन को ऑनलाइन अमेजन-फ्लिपकार्ट और एपल स्टोर से किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की डिटेल खबर में।

 
iPhone 15 पर यहां मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, आसान सी किस्तों में ले आएं घर

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में आईफोन को हर कोई खरीइने के बारे में प्लान करता है। लेकिल इस फोन की कीमत ज्यादा होने के कारण आम आदमी के बस की बात नहीं हैं कि वह आईफोन की खरीद कर सके। अगर आप भी आईफोन खरीदने का मन बना रहे है। हम आपको आईफोन(एपल आईफोन 15) खरीदने की बेस्ट जानकारी के बारे में बताने वाले हैं। ऐसे में आपको आईफोन खरीदने के लिए पूरे पैसे भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महीने की आसान सी किस्तों में फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

 

 

 

 

Apple iPhone 15 अमेजन


एपल आईफोन 15 की कीमत के बारे में बात कि जाए तो बता दें कि वैसे तो आईफोन 15 की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है। लेकिन आपको इस फोन की खरीद पर अमेजन 17 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। ऐसे में इसकी कीमत कम हो जाती है। फोन को आप 66,100 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। । इसमें आपको मंथली करीब 3,205 रुपये की किस्त भरनी पड़ सकती है। फोन में आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। फोन पर बैंक ऑफर के साथ अन्य कई ऑफर (apple iphone 15 par discount offer) भी आपको दिए जा रहे हैं। इसके अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। कम कीमत में आने वाला ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है।  

फ्लिपकार्ट से आईफोन 15 पर बंपर  ऑफर


फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 आपको ग्रीन कलर में खरीदने को मिल रहा है। इस फोन पर भी आपको भारी डिस्माउंट का फायदा मिल रहा है।  डिस्काउंट के साथ आपको ये फोन सिर्फ  58,499 रुपये में मिल रहा है। यहां आपको 36 महीने के प्लान में केवल 2,057 रुपये की मंथली ईएमआई ही चुकानी पड़ेगी। फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर आपको फोन की खरीद पर एक से बढ़कर एक डील ऑफर की जा रही है। ऐसे में आप  बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। मतलब की कम किमत (apple iphone 15 par kitni deni hogi kiste)में मिलने वाले फोन में आपको कई शानदार फीचर का भी मजा मिल रहा है। 


एपल स्टोर पर आईफोन 15 पर भी मिल रही डील


अगर आप अमेजन-फ्लिपकार्ट या किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म  से फोन नहीं खरीदना चाहते तो  आप एपल स्टोर से भी शॉपिंग कर सकते हैं। आप 5492 रुपये की महीने की किस्त भर के भी फोन को खरीदने का मौका दिया जा रहा है। फोन में आपको पावरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है। खास बात तो ये है कि आपको इस पर किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। फोन की कीमत के बारे में जानकारी हासिल करते है तो  एपल स्टोर पर आपको आईफोन 15 69,900 रुपये  की कीमत (apple iphone 15 ki keemat) में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। फोन में आपको बैटरी भी दमदार मिल जाएंगी। 


डिलीवरी ऑप्शन भी सुविधा 


इन तीनों प्लेटफॉर्म से आप अपनी पसंद का कोई भी कलर (apple iphone 15 ke colour)फोन खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  अगर आप फोन घर पर ही मंगवाना चाहते हैं तो इसमे आपको डिलीवरी ऑप्शन भी सुविधा मिल रही है। इसके अलावा अपनी सहुलीयत के हिसाब से मंथली प्लान भी स्लेक्ट कर सकते हैं।