Movie prime

Flipkart की तगड़ी सेल, सैमसंग की इस धांसू स्मार्टवॉच पर मिल रही 20,000 की छूट
 

Samsung Galaxy Watch6 LTE: Flipkart पर Big Diwali Sale की शुरुआत हो गई है। ई-कॉमर्स कंपनी का कहना है कि 10 दिनों तक चलने वाले इस सेल में स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदने का आखिरी मौका मिल रहा है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में कोई स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इस बारे में।
 
 
Flipkart की तगड़ी सेल, सैमसंग की इस धांसू स्मार्टवॉच पर मिल रही 20,000 की छूट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : फ्लिपकार्ट पर 21 अक्टूबर से बिग दिवाली सेल शुरू हो गई है। प्लस यूजर्स के लिए यह सेल 20 अक्टूबर से लाइव हो गई है। ऐसे मे अगर इस फेस्टिवल सीजन में आप कोई नई स्मार्टवॉच लेने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस फेस्टिवल सीजन में सैमसंग अपनी इस धांसू वॉच पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए खबर के माध्यम से(Flipkart Diwali Sale) सैमसंग की इस स्मार्टवॉच पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स के बारे बताते हैं।


मिल रहा लगभग 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट


Samsung Galaxy Watch6 LTE पर ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) का फायदा उठाना होगा। इस वॉच को 36,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल में फिलहाल(Samsung Galaxy Watch6 LTE Discount Price ) इसे सिर्फ 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा अगर आप इसे खरीदने में कार्ड का यूज करते हैं तो इस स्मार्टवॉच पर 1500 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।


मिलेंगे ये फीचर्स


अगर सब ऑफर्स मिलाकर देखा जाएं तो इस शानदार स्मार्टवॉच पर कुल मिलाकर 19,500 रुपये का धांसू डिस्काउंट दिया जा रहा है।अगर बात करें फीचर्स की तो Samsung Galaxy Watch6 LTE में 44mm डिस्प्ले दिया गया है, जो 1।47 इंच की टच स्क्रीन फीचर के साथ (Flipkart Diwali Sale discount )आता है। इसमें प्रोसेसर के लिए Exynos W930 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, इसके साथ ही इसमें आपको कई और एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।,


हेल्थ फीचर्स वाली वॉच 


इन सबके अलावा सैमसंग की इस वॉच में हेल्थ फीचर्स वाली वॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ट सिग्नल, बायोइलेक्ट्रिक इंपेडेन्स एनालिसिस, एक्सेलेरोमीटर, (discount offers on Samsung Galaxy Watch6 LTE 44mm )बैरोमीटर, जायरो, बायोएक्टिव समेत कई खास फीचर्स दिए हए हैं। यह 5ATM और IP65 रेटिंग के साथ आता है। इस वॉच को आप सिल्वर, गोल्ड और ग्रेफाइट कलर में खरीद सकते हैं।d