Movie prime

Flipkart Valentine Sale में आईफोन सीरीज के गिरे दाम, यहां देखें जबरदस्त ऑफर 

Flipkart Valentine Sale iPhone 16 Discount Offer : अगर आप कम कीमत में अच्छे फीचर वाला फोन (iPhone 16) खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। बता दें कि फ्लिपकार्ट की नई सेल शुरू हो गई ऐसे में आप यहां से धाकड़ स्मार्टफोन मामूली से बजट में खरीद सकते हैं। फोन में आपको फीचर भी कमाल के मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Flipkart Valentine Sale में आईफोन सीरीज के गिरे दाम, यहां देखें जबरदस्त ऑफर 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कम बजट में आईफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्लिपकार्ट की नई सेल में आपको iPhone 16 और 16 Plus पर तगड़ी डील  दी जा रही है। यहां से आप इन डिवाइस को छप्परफाड़ डिस्कांउट के साथ मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं कि फोन के फीचर कैसे होंगे। 

iPhone 16 और 16 Plus पर मिलेंगे ये ऑफर 
iPhone 16 की बात करते हैं तो ये एपल की सीरीज का सबसे बेस मॉडल फोन हैं। ये फोन फ्लिपकार्ट से बिना किसी ऑफर में 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं फोन की कीमत के बारें में जानकारी लेते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसे लगभग 80 हजार रुपये में लॉन्च किया था। इतना ही नहीं  फोन पर फ्लैट 5 हजार की छूट भी ग्राहकों को दी जा रही है। कम कीमत कंपनी इस फोन में ढेरों फीचर ऑफर कर रही है। फोन पर (iPhone 16 Bank Offer) आपको ICICI Bank Credit Non EMI, Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और SBI Credit Card से पेमेंट करने  पर 4 हजार की छूट का मौका दिया जा रहा है। इस दौरान फोन की कीमत कम ज्यादा हो सकती है। आप फोन मामूली से बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

 Valentine Sale iphone 16 or 16 plus discount offer 
वैलेंटाइन डे पर अगर  आप प्लस मॉडल की खरीद  करने का विचार  कर रहे हैं तो आपको अमेजन से इस फोन पर बंपर डील देखने को मिल जाएगी। यहां से आप इस फोन को मामूली से दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  फोन का लॉन्च प्राइस 89,900 रुपये का है। लेकिन अब आप इसे सिर्फ 84,900 रुपये (iPhone 16 Plus ki keemat) में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद करने वाले ग्राहकों को 5 हजार रुपये तक की भारी छूट दी जाएगी इसके अलावा, इस फोन पर भी ICICI Bank Credit Non EMI, Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और SBI Credit Card पर 4 हजार की छूट मिल रही है। ऑफर के साथ आप दोनेा फोन की खरीद पर लगभग  9 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।  

 

iPhone 16 के फीचर
अगर आप आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन में भी आपको iPhone 16 Plusजैसे ही कमाल के फीचर (Features of iPhone 16) मिल जाएगे। देखने में ये दोनो फोन  एक जैसे ही नजर आते है। लेकिन आपको इसमें स्क्रीन साइज और बैटरी में फर्क देखने को मिल सकता है। कंपनी ने दोनो डिवाइस में कैमरा काफी कमाल का दिया है। iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल, Apple A18 प्रोसेसर और रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (camera  of iPhone 16) मिल सकता है।  जो की  बेहतरीन फोटो लेने  में मदद करता  है,। वहीं आप इस कैमरे में ऑप्टिकल-क्वालिटी जूम शॉट भी ले सकते है। फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। iPhone 16 में 6.1-इंच की  डिस्प्ले बेहर जबरदस्त है, जो आप लोगो को बेहद पंसद आ सकती है। कंपनी ने इस फोन को ग्राहकों की डिमांड को नजर में रखते हुए डिजाइन किया है।  

iPhone 16 Plus की बड़ी बैटरी 
वहीं आपको बता दें कि iPhone 16 Plus में कंपनी ने बड़ी और ताकतवर बैटरी (iPhone 16 Plus ki battrey) का यूज किया है। ऐसे में अगर आप फोन का यूज बेहद ज्यादा करते हैं तो आपके लिए  iPhone 16 Plus बेहतरीन विक्लप हो सकता है। इस फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर मिल जाएंगे। कंपनी का कहना हैं कि कम कीमत  में इस  फोन में आपको पूरा दिन चलने वाली बैटरी प्रोवाइड करवाई जा रही है।