Movie prime

Flipkart sale :  मामूली सी कीमत में मिल रहा धमाकेदार स्मार्टफोन, फीचर्स भी शानदार 

Flipkart Sale Discount offer on iPhone 15 : आप आईफोन खरीदना (iPhone 15) चाहते हैं और ऐसे में आपका बजट बेहद कम है आज हम आपके लिए आइफोन खरीदने की बेस्ट जानकारी सामने लेकर आए हैं। आपको बता दें की  आपको फ्लिपकार्ट पर अभी एंड ऑफ सीजन सेल चल रही है। जहां  से आप आईफोन  सस्ती सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Flipkart sale :  मामूली सी कीमत में मिल रहा धमाकेदार स्मार्टफोन, फीचर्स भी शानदार

Trending khabar tv (ब्यूरो)  : अगर आप भी फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। आप अगर आईफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो Flipkart पर चल रही सेल में आईफोन पर बंपर छूट मिल रही है। आप आइफोन को कम कीमत (Discount offer on iPhone 15 ) में  खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस सेल से फोन को सस्ते में खरीदने का ये शानदार मौका है। आइए जानते हैं फोन के फीचर और कीमत के बारे में इस खबर के माध्यम से।

 

 


 

Flipkart Sale Discount offer on iPhone 15

 

 


सेल में मिलने वाले फोन पर फ्लिपकार्ट काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। ई-कॉमर्स साइट पर  128GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन  पर लगभग 22,901 रुपये तक की छूट दे रही है। फोन  में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले,भी दिया गया है। फोन में  पावरफुल A16 बायोनिक चिपसेट, USB टाइप-C चार्जिंग और कई खास फीचर्स मिल भी आपको मिल जाते हैं। लेकिन iPhone 16 अब लेटेस्ट जनरेशन का iPhone है, जिसमें फास्ट प्रोसेसर और एप्पल इंटेलिजेंस है, लेकिन क्या अभी iPhone 15 को डिस्काउंट (Discount offer on iPhone 15 discount offer) कीमत पर खरीदना सही है? चलिए जानें…

iPhone 15 Discount on Flipkart


iPhone 16 को लॉन्च करने से पहले कंपनी  ने अपने एपल के पूराने फोन की कीमत काफी कम कर दी थी। आप अगर आइफोन 15 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सेल में iPhone 15 पर भी भारी छूट मिल रही है। इस फोन की  कम से कम  69,900 रुपये  तक की कीमत (Discount offer on iPhone 15 ki keemat)  में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह फोन आपको फ्लिपकार्ट की सेल में बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन  का  आप 58,999 रुपये  मे खरीद कर अपना बना सकते हैं। 


आईफोन पर मिलने वाली एक्स्ट्रा छूट 

Flipkart Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा 2,950 रुपये की छूट भी दे रहा है, जिससे कीमत और कम होकर 56,049 रुपये रह जाती है। इसके अलावा, आपको फोन पर  एक्सचेंज  ऑफर भी दिया जा रहा है। जिससे आपके पुराने फोन पर 55,000 रुपये तक की (Discount offer on iPhone 15 ke rate) बचत कर  सकते हैं। लेकिन यह ऑफर आपको पूराने फोन की कंडिशन पर डिपैंड करता है। ऐसे में आप कम कीमत में फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं।  अब, आइए हम आपको बताते हैं कि किन कारणों से आईफोन खरीदना बेस्ट हो सकता है। 

डिस्प्ले में डायनामिक आइलैंड


iPhone 15 लाइनअप के साथ, Apple ने सभी मॉडल्स में अपना डायनामिक आइलैंड  के शानदार फीचर को पेश किया है इसके साथ ही, फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले भी शामिल किया गया है।  जो एक क्लियर और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है।

iPhone 15 शानदार कैमरा


फोटो और विडीयों ग्राफी के शौकीन लोगो के लिए फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी शामिल किया गया है, जो वाइब्रेंट और डिटेल्ड इमेज क्वालिटी ऑफर करता है, कम रोशनी वाली जगहों पर फोटो में इस फोन का कैमरा बेहतर क्वालिटी देता है।

 

USB-C चार्जिंग स्पार्ट


iPhone 15 में USB टाइप-C पोर्ट देखने को मिल रहा है, जिससे चार्जिंग और कनेक्टिविटी और भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाती है। एक बार चार्ज करने पर इस फोन की बैटरी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। ऐसे मेे आप घंटो फोन मे गेमिंग का मजा ले सकते हैं। 

इन-हाउस एप्पल प्रोसेसर फोन 


iPhone 15 A16 बायोनिक चिप से लैस आपको मिल जाता है। यह इन-हाउस एप्पल प्रोसेसर फोन  है, यह फोन रोज के किए जाने वाले दैनिक कामों को संभालने में मददगार साबित होता है।  फोन में आपको कई एडवांस फीचर भी मिल जाएंगे।ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस फोन को बेहद पंसद करते हैं।