Movie prime

best flipkart deals on mobile phones : इन तगड़े फोन पर आया 5500 रुपये का धांसू डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में चेक करें बेस्ट डील

best flipkart deals on mobile phones : कम बजट  में आप अच्छे  फीचर वाला प्रिमियम फोन खरीद कर घर  लाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे बोनांजा सेल में आपको कई जबरदस्त फोन मामूली सी कीमत पर खरीदने को मिल जाएंगे। सेल में आपको इन फोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया  जा रहा है। आप यहां से धांसू स्मार्टफोन बजट(best budget phone ) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और इनमें मिलने वाले शानदार फीचर की जानकारी खबर में। 
 
best flipkart deals on mobile phones : इन तगड़े फोन पर आया 5500 रुपये का धांसू डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में चेक करें बेस्ट डील

Trending khabar TV (ब्यूरो) : Motorola, Realme और Oppo स्मार्टफोन खरीदने (moto edge 50 pro)का सपना देख रहे हैं और ऐसे में आपका बजट कम है तो अब आप इन फोन्स को कम दाम में खरीद  कर अपने प्रिमियम स्मार्टफोन के सपने को पूरा सकते हैं। फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल से आप इन फोन को 5500 रुपये तक के भारी डिस्काउंट के साथ मामूली से दाम में खरीद सकते हैं। फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स भी मिल जाएंगे।  आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।  


फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे बोनांजा सेल 
क्या आप भी नया फोन लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन की लिस्ट(best budget phone) लेकर आएं है। बता दें कि आपको बताएंगे फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे बोनांजा सेल में फोन के साथ ही कई होम अप्लायंस पर बंपर छूट देखने को मिल जाएगी। लेकिन हम आपको कई धांसू फोन्स की डील बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा किफायती रहने वाली हैं। इन फोन्स पर फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे बोनांजा सेल के अंदर 5500 रुपये तक का डिस्काउंट (best budget phone discount offer)देखने को मिल जाएगा। ऐसे में आप यहां से कम दाम में फोन खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं।  


Motorola Edge 50 Ultra 
Motorola Edge 50 Ultra  49999 के प्राइस टैग के साथ आने वाला 12GB रैम और  512GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आप इस सेल में इसे आप बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन के फीचर्स शानदार है। साथ ही इसमें आपको जबरदस्त बैटरी मिल  रही है।  सेल आपको इस फोन को बैंक ऑफर के जरिए 5000(moto edge 50 ultra discount offer) रुपये की छूट का फायदा दे रही है।  फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 परसेंट का कैशबैक भी पा सकते हैं। फोन की खरीद करने पर आपको  पुराने फोन को एक्सचेंज करने का मौका भी दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की कीमत में और भी कटौती हो जाती है। और आप इसे मामूली से दामे में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 


Realme GT 6 
Realme का फोन खरीदना चाहते हैं तो  सेल में ये फोन भी काफी कम दाम में बेचा जा  रहा है। इसमें आपको ढेर सारे फीचर(realme gt6 ke features) मिल रहे हैं। कम कीमत में ये फोन आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकता है। Realme GT 6  इस फोन के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 39999 रुपये में पेश किया था। लेकिन अब आप इसे  सेल से  2 हजार तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं । अगर आप बैंक कार्ड का यूज कर रहे हैं तो इसे जरिए आप फोन को एक्सिस बैंक  पर 5 परसेंट का कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें बैटरी दमदार दी गई है। इस दौरान आप यहां से फोन की खरीद करने पर बेहद सारे फायदे पा सकते हैं।   


Oppo F27 5G
इस फोन की 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से 5 परसेंट का कैशबैक भी मिलेगा। Oppo F27 5G की लॉन्च प्राइस 20999 रुपये है।  सेल में आप इसे बैंक ऑफर लगने के बाद 2000 रुपये की छूट के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं।   यह तीनो ही फोन जिस प्राइस में मिल रहे हैं आपके लिए बैस्ट डील हैं और यह वैल्यू फोर मनी हैं। इन प्राइस पर यह तीनो ही फोन भी मिलेगा बाकी एक्सचेंज ऑफर (Oppo F27 5G par exchange offer)का फायदा आप इस डील में भी उठा सकते हैं।