Movie prime

Flipkart Gadgets Sale में इन तगड़े डिवाइस पर मिल रही बंपर डील, खरीदने का है सही मौका

Flipkart Gadgets Sale 2025 : अगर आप नया फोन खरीदने को मन बना रहे हैं तो ये जानकारी  आपके बेहद काम की हो सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि Flipkart Gadgets Sale (flipkart Gadgets Sale) में आप लोगों को एक से बढ़कर एक धांसू फोन कम बजट में खरीदने को मिल जाएगा। इन फोन में आपकेा कई शानदार फीचर भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Flipkart Gadgets Sale में इन तगड़े डिवाइस पर मिल रही बंपर डील, खरीदने का है सही मौका

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों के लिए Flipkart Gadgets Sale का आगाज किया है ऐसे में ग्राहक इस सेल से कम कीमत में फोन की खरीद कर सकते हैं। सेल में आपको एक से एक मॉडल (Best Smartphone Deals) पर बंपर छूट मिल सकती है। कम कीमत में इन फोन में आप लोगों को दमदार प्रासेसर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि आप यहां से कौन-कौन से फोन कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। जानते हैं खबर में।

Google Pixel 8  के प्राइस
फ्लिकार्ट की सेल में  गूगल का फोन आप लोगों के लिए  26 हजार रुपये तक सस्ते में लिस्ट (Discounted Smartphones) किया गया है। फोन की कीमत के बारे मेूं बात करते हैं तो बात दें कि कंपनी ने इस फोन को 75,999 रुपये में पेश किया था लेकिन फ्लिपकार्ट इस फोन को  सिर्फ 49,999 रुपये (Google Pixel 8 ki keemat) में खरीदने का मौका दे रहा है। कम कीमत  में कंपनी ने  इस फोन में कई शानदार फीचर ऐड किए है।  इतना ही नहीं आप HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ फोन की खरीदी पर  3000 रुपये की छूट का फायदा ले सकते हैं।  फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। आप अपने पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से 10 हजार रुपये तक की  बचत कर सकते हैं। 

REDMI Note 13 Pro 5G पर मिलने वाली छूट
रेडमी के फोन पर फोन पर सीधे 9,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। Flipkart Axis Bank Credit Card के साथ आप फोन पर 5प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं।  इतना ही नहीं सेल में फ्लिपकार्ट की गैजेट्स सेल्स में आप इसे सिर्फ 21,999 रुपये (REDMI Note 13 Pro 5G ke rate) में अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को 30,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आपकों ये फोन फीचर से लैस मामूली से बजट में खरीदने को दिया जा रहा है।

OPPO K12x 5G की कीमत 
ओप्पो के इस फोन पर भी फ्लिपकार्ट की सेल में बंपर  डिस्काउंट (OPPO K12x 5G discount offer) दिया जा रहा है। फोन की  कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने इस फोन को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन आप  इस फोन को मामूल सी कीमत में खरीद घर ले जा सकते हैं। कम कीमत में कंपनी ने इसप फोन में कई जबरदस्त फीचर (OPPO K12x 5G ke features) दे रही है। इतना ही नहीं फोन की खरीदी करने वाले ग्राहकों को इस पर HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1200 रुपये तक की  बचत करने का मौका दिया जा  रहा है। ऐसे में आप इसे  सिर्फ 12,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। यह भी जान लें कि मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर आपके  पुराने फोन की कंडीशन और परफोर्मेंस को देखकर दिया जाएगा। जिससे आप फोन पर बेहतरीन डील  का मजा ले सकते हैं।