Movie prime

Flipkart दिवाली सेल में धड़ाम से गिरे फ्रिज और वॉशिंग मशीन के दाम, मिल रहे मात्र इतनी कीमत में

Flipkart Dhanteras Offer :फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल अभी भी चल रही है,और इस सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी कम दाम पर मिल जाएंगे। फ्लिपकार्ट की इस दिवाली सेल में फ्रिज और वाशिंग मशीन को ऑफर के साथ सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी इस सेल के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस सेल के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से। 

 
Flipkart दिवाली सेल में धड़ाम से गिरे फ्रिज और वॉशिंग मशीन के दाम, मिल रहे मात्र इतनी कीमत में

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी इस फेस्टिल सीजन में घर के लिए कोई नया सामान लाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में आप वाशिंग मशीन(Flipkart Dhanteras Offer) और फ्रिज को बेहद सस्ते में  घर ला सकते हैं। इस वक्त में ये होम अप्लायंस खरीद कर आप मोटी बचत कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बेहतरीन डील के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 

Voltas Beko 183 L के फीचर्स 

 

अगर आप चाहे तो फ्लिपकार्ट धनतेरस ऑफर के तहत Voltas का ये फ्रिज खरीद सकते हैं । ये आपको अभी आधी कीमत पर मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इसे 24,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे 11,890 रुपये में अपना(Flipkart Dhanteras Offer pr kin chijo prdiscount mil rha hai) बना सकते हैं। कार्ड के यूज के जरिए आप  एक्स्ट्रा 1500 रुपये की छूट ले सकते हैं।

realme TechLife 180 के रेट

 

इसके अलावा Realme के इस फ्रिज पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल(Flipkart Diwali Sale Dhanteras Offer) रहा है। अभी आप इस फ्रिज को 44% तक डिस्काउंट के बाद सिर्फ 12,690 रुपये में अपना बना सकते हैं। कार्ड के जरिए आप इसपर एक्स्ट्रा 1500 रुपये की छूट ले सकते हैं।

 

Voltas Beko की कीमत


इतना ही नहीं आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर धनतेरस ऑफर के तहत ये Fully Automatic Washing Machine भी 48% तक डिस्काउंट के साथ सिर्फ 12,390 रुपये में मिल रही है। इस पर जबर दस्त रेटिंग मिली हुई है। अगर आप SBI Credit (Dhanteras Offer on Washing Machine,)Card का यूज करते हैं तो इसके जरिए आप वॉशिंग मशीन पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये की छूट ले सकते हैं।