Movie prime

Flipkart Big Billion Days सेल में Smart TV पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, चेक करें बेस्ट डील्स

Flipkart Sale Smart TV Offers:जैसा कि आप जानते ही है कि फ्लिपकार्ट पर जल्द ही साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है। जहां से आपको Smart LED TV मॉडल्स पर बंपर बचत करने का मौका मिलने वाला है। इस सेल की शुरूआत कल यानि की 27 सितंबर से होने जा रही है। आइए जानते हैं इस सेल के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 
Flipkart Big Billion Days सेल में Smart TV पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, चेक करें बेस्ट डील्स

Trending Khabar tv (ब्यूरो) :  अगर आप भी अपने घर के लिए कोई बेस्ट स्मार्टटीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Flipkart Sale में कंपनी 32 इंच Smart TV पर जबरदस्त डील्स ऑफर कर रही है जहां से आप शानदार TV (Smart TV Offers)आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। इस सेल में कई बेस्ट स्मार्टटीवी मॉडल्स पेश किए जाएंगे। तो आइए आपको सेल में मिलने वाली स्मार्टटीवी पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बताते हैं।

 

Samsung का 32 इंच स्मार्टटीवी


अग आप अपने घर के लिए 32 इंच वाला खरीदना चाहते है तो बता दें कि सेल के (Samsung 32 Inch Tv)दौरान ये Samsung TV आपको 10,071 रुपये में मिल जाएगा। अभी ये टीवी 14,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट है। इसका मतलब सेल में 4928 रुपये की बचत होगी।


Redmi का TV मॉडल 


इसके अलावा अगर आप 43 इंच वाला नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट सेल में इस Redmi TV मॉडल को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि (Redmi ka 43 inch Smart TV )अभी ये टीवी मॉडल 24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध(Flipkart Big Billion Days Sale ) है। सेल में इस टीवी पर 7009 रुपये की बचत का मौका है।


TCL 55 inch TV की कीमत


 आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल से पहले अभी 55 इंच वाले इस स्मार्ट(Tcl 55 Inch Tv Price)टीवी को 37 हजार 990 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन सेल के दौरान ये टीवी आपको 29,499 रुपये में मिल जाएगा। इसका मतलब सेल के दौरान आपके 8491 रुपये बचेंगे।