Fastest Car in the world: ये है दुनिया की सबसे तेज कार, सिर्फ चंद सेकंड में पकड़ती है पूरे 170kmph की स्पीड

Trending Khabar TV (ब्यूरो)। हवा से बातें करने वाली तेज स्पीड गाड़ियों को दुनिया में hyper कारों के तौर पर जाना जाता है। इसी सेगमेंट की एक कार है Venom F5.ये कार John Hennessey ने डिजाइन की है। हाल ही में कैलिफोर्निया के एक मोटर शो (world fastest car) में इस कार को शोकेस किया गया। बता दें इस कार की कीमत 22.67 करोड़ रुपये है। यह पलक झपकते ही 170kmph की स्पीड बड़ी आसानी से पकड़ लेती है।
जानें हाई स्पीड कार के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान John Hennessey ने अपने अनुभव मीडिया से सांझा किए। उन्होंने कहा कि Venom F5 जैसी तेज रफ्तार कार को चलाना और उसमें बैठने का जो अहसास है उसे कोई बयां (john hennessey venom f5) नहीं कर सकता। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कार की ज्यादा कीमत और स्पीड पर के बारे में ये माना की रोजमर्रा यूज के तोर पर इतनी तेज स्पीड गाड़ियों की लोगों को जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे खुद अपनी Corvette कार को इस्तेमाल करते हैं।
Disha Patani ने जालीदार ड्रेस पहन की फोटो शेयर, फैंस के दिलों में लगी आग
मिलेगा दमदार टर्बों इंजन
John Hennessey ने कहा कि बाजार में Venom F5 से सस्ती कई गाड़ियां हैं। जानकारी के अनुसार Venon F5 में हाई स्पीड V8 ट्वीन टर्बों इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 1298 hp की पावर जनरेट करता है। इस कार में मैक्सिमम 8000 आरपीएम (john hennessey venom f5 features) जनरेट होती है। कार में सेमी ऑटोमैटिक पैडल शिफ्ट गियर चेंजर दिया गया है। कार की लंबाई 4,666mm की है, जिससे यह स्टाइलिश लुक देती है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।
Gold Silver Price: सोना-चांदी के भावों में नहीं आया बदलाव, खरीदारों के लिए सुनहरा मौका
2 सीटर कार में है तगड़ी स्पीड
Venon F5 को बाजार में Bugatti Chiron Super Sport टक्कर देगी। Bugatti की इस कार की कीमत करीब 28.40 करोड़ है, ये कार जल्द ही बाजार में पेश की जाएगी। ये कार 7998 cc के धाकड़ इंजन में आएगी। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (fastest car in India) दिया गया है। ये 2 सीटर कार होगी, जिसमें 1479 bhp की पावर जनरेट होगी। ये हाई स्पीड कार 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी। कार में ऑल व्हील ड्राइवर मिलेगा, ये कार सड़क (fastest car in India speed) पर 420 kmph की टॉप स्पीड देगी। बताया जा रहा है कि ये कार 2.5 सेकंड में ही 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेगी।