Fan Heater : सर्दियों के मौसम में भी गर्मी का अहसास करवाएंगे रूम हीटर, कम कीमत में यहां से खरीदे
Fan Heater : ठंड का प्रकोप दिनो दिन बढ़ता ही जा रहा हैं ऐसे में हर कोई कड़ाके की ठंड से बचने के लिए हीटर की तलाश में रहता है। अगर आप भी कम कीमत में घर के लिए (room heater) हीटर खरीदना चाहते हैं। हम आपको बता दें कि ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर से आप हीटर को मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से रूम हीटर इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी घर के लिए कम कीमत वाले रूम (room heater for room) हीटर की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही लांए हैं। ऐसे में हम आपको छोटे रूम हीटर के बारे में बताने वाले हैं। इन हीटर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर सिफ्ट कर सकते हैं। साइज में छोटे होने के कारण आप इन्हें किचन में भी यूज कर सकते हैं। ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप रूम हीटर को 2 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इन रूम हीटरों को आप घर बैठे भी मंगवा सकते हैं। आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं विस्तार से।
Orpat OEH-1220 का शानदार फीचर
Orpat OEH-1220 का ये रूम हीटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस हीटर पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से डिस्काउंट के साथ केवल 1,249 रुपये की खरीद में अपना बना सकते हैं। यह हीटर आपको ओवर हीट प्रोटेक्शन के साथ मिल रहा है। यह रूम को भी बेहद फास्टली गर्म करता है और लंबे समय तक रूम को गर्म रखता है। इसमें ऑटो कट फीचर(Orpat OEH-1220 ke features) भी दिया गया है जो कि ज्यादा गर्म होने पर खुद ही बंद हो जाता है। ऐसे में यह हीटर बिजली की खपत भी कम करता है।
Amazon Brand-Solimo 2000
2000/1000 Watts का रूम हीटर आपके रूम को बिलकुल हर्म कर सकता है। इस रूम हीटर में आपको इंडीकेटर भी मिलते हैं। इसके अलावा आप इसमें टेंपरेचर कंट्रोल भी कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से रूम में टेंपरेचर को कम ज्यादा कर सकते हैं। इसमें हीट सेटिंग नॉब भी मिल जाता है। जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करते हैं तो वैसे इस हीटर की ओरिजनल कीमत 2,000 रुपये है। लेकिन आपको इसे अमेजन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपये(Amazon Brand-Solimo 2000) में खरीदे का सुनहरा मौका दिया जा रहा है।
OSLON 1000 मीशो-ब्लिंकिट
अगर आप मीशो से शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको यहां भी रूम हीटर पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। OSLON 1000 का ये धांसू रूम हीटर आपको मीशो पर मात्र 914 रुपये में मिल रहा है। इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं। । इसमें हीट सेटिंग नॉब भी मिल जाता है। इन्हें आप अपने हिसाब से खुद सेट कर सकते हैं। वहीं Usha Convector फैन रूम हीटर आपको ब्लिंकिट पर 1000- 2000 रुपये के बीच में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आप इन दोनों प्लेटफॉर्म से किसी भी हीटर को कम कीमत में ऑर्डर कर के घर भी मंगवा सकते हैं ऐसे में आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
O PLUS Racer पर मिलने वाली छूट
O PLUS Racer 1000/2000 वाट में आने वाला ये रूम हीटर आपको बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर ये आपको इस हीटर पर लगभग 79 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में इस हीटर की कीमत (O PLUS Racer room heater ki keemat)घट कर और भी ज्यादा कम हो जाती है। आपको यह हीटर केवल 789 रुपये में मिल रहा है। यह हीटर वजन में भी बेहद कम है। आप इस हीटर को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं। इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं।