Engine Oil : बाइक में इन चीजों का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है मोटा नुकसान
Engine Oil : आज की इस दुनिया में बाइकों का क्रेज दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी बाइक का यूज करते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि बाइकों के लगातार यूज करने के बाद भी कुछ लोग इस बात को नजर अंदाज कर देते हैं। समय-समय पर बाइकों की सर्विस भी करवानी बेहद जरूरी है। आइए हम आपको बताते हैं कि समय पर बाइक की सर्विस ना करवाने पर बाइक को कौन -कौन से नुकसान होते हैं।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप बाइक का यूज(bike) कर रहे हैं तो आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि बाइक की सर्विस (service )भी समय पर करवा लेनी चाहिए। लेकिन जब बात सर्विस की हो तो आप इसे अनदेखा कर देते हैं जिसकी वजह से आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपकी बाइक की अगर एक भी सर्विस करवाना आप भूल जाते हैं तो इससे आपकी बाइक की लाइफ भी कम होने लगती है। जिससे आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
Oil की कमी से होने वाले नुकसान
इंजन में ऑयल का काम लुब्रिकेशन बनाए रखना होता है। लेकिन जब ये Oil कम होने लगता है तब चिकनाई भी कम होने लगती है। इस वजह से ये पुर्जे एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और घर्षण की वजह से तेज आवाज करना शुरू हो जाते है। जिसके चलते आपकी बाइक को बेहद नुकसान पहुंचता है। जिसकी वजह से इंजन के खुलने की नौबत आ सकती है। इसलिए समय ऑयल बदलवा लेना जरूरी है।
इंजन की लाइफ होने लगती है कम
अगर आपकी बाइक में तेल (Engine oil ki kmi se hone wale nuksaan)की कमी होती है तो इससे आपकी बाइक के इंजन की लाइफ कम होने लगती है। क्योंकि पार्ट्स घिसना शुरू हो जाते हैं और ऐसे में गाड़ी की परफॉरमेंस लगातार गिरती रहती है। हर 1500-2000 किलोमीटर के आस पास ऑयल की जांच जरूर करवा लेनी चाहिए । इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि कुछ बाइक्स में 900ml तो किसी में 1000ml ऑयल की जरूरत है इसलिए।(how to change engine oil) सावधानी से ऑयल डालें।
बढ़ सकती है हीटिंग की समस्या
अगर इंजन में ऑयल की मात्रा सही नहीं रहेगी तो यह आगे चलकर इंजन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जिसकी वजह से आपके बाइक के इंजन की लाइफ भी कम होने लग जाती है। जिसके चलते सफर के दौरान बाइक में हीटिंग की समस्या बढ़ सकती है।
बढ़ जाता है पैसों का खर्चा
इंजन में जैसे ही ऑयल की कमी(Money cost increases) होने लगती है तो इंजन सर्विस मांगने लगता है और कई बार तो इंजन के खुलने तक की नौबत आ जाती है। क्योंकि इंटरनल पार्ट्स खराब होकर घिसने लग जाते हैं, ऐसे में अगर इंजन खुल (when change oil)जाता है तो लंबा खर्चा आ सकता है। इसमें समय भी काफी लगता है। और आपके पैसे भी अधिक लगते है। लेकिन अगर आप बाइक की समय पर सर्विस करवाते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी ।