Movie prime

Electric Cars Discount : MG Motors कंपनी दे रही धांसू कारों पर शानदार डील, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा

Discount on electric car : अगर आप इस महीने में MG Motors गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि कंपनी इस महीने में ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी (ev discount discount offer) तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। आप कार की खरीद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Electric Cars Discount : MG Motors कंपनी दे रही धांसू कारों पर शानदार डील, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : डेली यूज के लिए अगर आप इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो MG Motors की ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस कार पर कंपनी बंपर (MG ZS EV discount) डील दे रही है। आप इस कार की खरीद कम कीमत में कर सकते हैं। कार में आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। जो आपको बेहद पंसद आ सकते हैं। आइए जानते हैं आप इसे कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं। 

MG ZS EV की कीमत और डिस्काउंट 
MG ने अपनी ZS EV एसयूवी पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट (Discount on Electric Cars) दिया जा जा रहा है। वही कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी जनवरी के महीने में  की थी। इसमें 50,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन अब ग्राहकों को इस कार पर  भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक इस कारा को मामूली से बजट में खरीद  सकते हैं।

 

फुल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज
कंपनी ने MG ZS EV में 50.3 kWh के बैटरी (MG ZS EV ki battrey) पैक का यूज किया गया है।  इस गाड़ी को फुल चार्ज करने के लिए 60-65 मिनट का वक्त लग सकता है। वहीं ये कार  174 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क पैदा करती है। कार की रेंज काफी जबरदस्त है। कंपनी का कहना हैं कि ये कार सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज (tata punch ev range) ऑफर करती है। डेली यूज के लिए यह एक बेहतर और सेफ EV है। ये इलेक्ट्रिक कार केवल 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। इस कार में जगह की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। 


इलेक्ट्रिक कार के तमाम फीचर्स 
कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार के नए मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू होकर 26.64 लाख रुपये तक के बीच की है।  कार में  सेफ्टी फीचर की बात करते हैं तो कंपनी ने इस करा में भरभर के फीचर (tata punch ev features) ऐड किया है।  इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 10.11 इंच की इंफोटेनमेंट समेत आपको तमाम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Hyundai ioniq पर आया बंपर ऑफर 

इतना ही नहीं कंपनी ने Hyundai Ioniq 5 के  MY2024 मॉडल पर भी बंपर ऑफर दिया है। कार की  खरीद करने पर 4 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। कार की कीमत की जानकारी लेते हैं तो हुंडई आयनिक 5  की कीमत  46.05 लाख (tata punch ev keemat) रुपये है। जो की इसकी  एक्स-शोरूम हैं। इस कार रेंज बेहद दमदार है।  सिंगल चार्ज करने  पर ये कार आप लोगों को 631 किलोमीटर की रेंज देने में मददगार होती है। इस कार में कई जबरदस्त फीचर मिल सकते है।

Punch EV पर मिलेंगा बंपर डिस्काउंट
टाटा मोटर की कार पंसद करते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने  इस महीने में अपनी की Punch EV के MY2024 मॉडल पर बंपर डिस्काउंट (Punch EV discount in india) दिया है। इस कार की खरीद पर आप लोग 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कम कीमत में इस कार में आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं।  वहीं कंपनी इस कार के  MY2025 के मॉडल पर 40,हजार की छूट का मौका दे रही है। ऐसे में आप कार कम बजट में खरीद सकते हैं।