Movie prime

Electric car service : बदलते मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की सर्विस भी है बेहद जरूरी, वरना हो जाएगा मोटा नुकसान

Electric car service : पेट्राल-डीजल वाली कारों के साथ ही साथ इलेक्ट्रिक कार का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हर मौसम में इलेट्रिक कार की भी समय-समय देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। गर्मी के मौसम में कार को सुरक्षित (Electric car service in india) बनाए रखने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिस्प बताने जा रहे है जिसे आप फॉलो कर अपनी  इलेक्ट्रिक कार लाइफ और परफोर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Electric car service : बदलते मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की सर्विस भी है बेहद जरूरी, वरना हो जाएगा मोटा नुकसान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मौसम अपना मिजाज बदल रहा है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा हैं कि अब गर्मी आने ही वाली है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार का यूज (electric car uses  tips) कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि जिस तरह से आप लोग पेट्रोल डीजल वाली कारों की समय-समय पर सर्विस करवाते हैं ठीक एसी प्रकार से आपको इलेक्ट्रिक कार की सर्विस करवानी बेहद जरूरी होता है। आइए जानते है कि बदलते मौसम में आपको इलेक्ट्रिक कार की परफोर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। 

समय पर कार की सर्विस हैं बेहद जरूरी
अक्सर  देखने को मिलता है कि लोग सर्विस पर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से गाड़ियों में ब्रेक डाउन (break down in vehicles) की समस्या बनी रहती है। वहीं आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेगुलर सर्विस करवाते रहना चाहिए। अगर कार की  समय पर सर्विस (Electric car service intervals) नहीं करवाते हैं तो इससे कार  के पार्ट्स पर बुरा असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं कार खराब होने की कगार तक पहुंच जाती है।  जिस तरह से पेट्रोल-डीजल कार की सर्विस जरूरी होती है ठीक वैसे ही EV की भी सर्विस जरूरी है। कार की सर्विस करने से इसके सभी पार्ट्स बेहतर ढंग से काम करेंगे और कार को ब्रेक डाउन होने से बचा भी लेंगे। क्योंकि अगर सर्विस समय पर नहीं होगी तो बाद में खर्चा भी बढ़ जाता है। 

समय पर बैटरी चेक करवाते रहें

बदलते मौसम में हिसाब से इलेक्ट्रिक कार की बैटरी (इलेैट्र्रिक कार की सविस टिप्स) पर काफी असर देखने को मिल जाता है। ऐसे में आपको कार की लाइफ को बढ़ाने के लिए कार की बैटरी की भी समय-समय पर जांच कर लेनी चाहिए। अगर आपको कार की बैटरी में कुछ खराबी नजर आती है तो आप इसे तुरंत बदलवा सकते हैं। 

 

कार में कूलेंट की जांच करते रहें
बता दें कि (Electric vehicle maintenance guide) इलेक्ट्रिक कार में भी कूलेंट होता है जो  बैटरी के तापमान को ठंडा रखने में मदद करता है।  ऐसे में कुछ ही लोगो को इस बात का मालूम होगा कि अगर कार में कूलेंट की मात्रा कम हो जाती हैं तो आप इसकी जांच करवा कर इसे टॉप करवा सकते है। जिससे कार की परफोर्मेंस बेहतरीन रहेगी और आप कार को लंबे समय तक यूज में ला सकते हैं।

इन बातों पर दें खास ध्यान
अगर आप इलेक्ट्रिक कार को बहार धूप में खड़ा कर के छोड़ते है तो इसका असर भी कार की लाइफ पर पड़ता है।  क्योंकि गर्मी में इलेक्ट्रिक कारों में लगी बैटरी का तापमान बढ़ जाता है और कार की बैटरी खराब हो सकती है। वहीं आपको इलेक्ट्रिक कार के ब्रेक्स और सभी टायर्स की जांच भी करवा लेनी चाहिए। अगर आप ये सब नहीं करते हैं तो कार की परफोर्मेंस और रेंज पर इसका असर देखने को मिल सकता है।  ऐसे में हों सके तो आप हर मौसम में इलेक्ट्रिक कार की समय-समय पर सर्विस (इलेक्ट्रिक कार की सर्विस) करवाएं और वहीं कार को तेज धूप में खड़ा करने से बचें।