e-Challan Payment : यूं करें घर बैठे चालान का भुगतान, बिना आरटीओ के चक्कर लगाएं हो जाएगा काम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ई-चालान ट्रेफिक रूल का उलंघन करने पर लगने वाले र्जुमाने का एक तरीका है। ई-चालान के माध्यम से आप ऑनलाइन चालान का (online e challan) भुगतान कर सकते हैं। इस तरीके से भुगतान करने पर आपको RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। वहीं आप काफी आसानी से ही चालान पे कर सकते हैं। आप बेहद ही आसान तरीके से ई-चालान को भर सकते हैं। ई-चालान को भरने का प्रोसेस भी काफी ही ज्यादा सिंपल है। वहीं आप बेहद ही सरल तरीके से इ चालान को भर सकते हैं।
इस साइट पर जाकर करना होगा चालान का भुगतान
आपको बता दें कि आपको ई-चालान का भुगतान करने के लिए सबसे पहले इ चालान की ऑफिश्यल साइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले परिवहन (e challan check) विभाग के आधिकारिक ई-चालान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करनी पड़ती है। वहीं ये सर्विस काफी आसान और सुविधाजनक मानी जाती है। आप अगर इस तरीके से चालान भरते हैं तो आपको किसी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
Pay Online के बटन को टेप करके करनी होगी पेमेंट
इ चालान को भरने के लिए आपको सबसे पहले ई-चालान की ऑफिशियली वेबसाइट पर जाना होगा। इस साइट पर जाने के बाद आपको ऊपर मेनू सेक्शन में Pay Online (Delhi Traffic Challans) का बटन दिख जाएगा, जिस पर आप आसानी से क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद ही में आपके सामने एक पेज आ जाएगा, जहां पर आपकी सारी इ चालान की डिटेल्स लिखी होगी।
मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन करना होगा नेक्सट स्टेप
आपको सबसे पहले इस पेज को ओपन करना होगा यहां पर आपको चालान नंबर, वाहन नंबर, डीए एल नंबर की सहायता से चालान की डिटेल को लिखना होगा। अगर (online challan) आपका चालान कटा है तो इसकी पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको PAY NOW के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन को ओटीपी की सहायता से पूरा कर लें।
इस तरीके से पूरा होगा प्रोसेस
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपके सामने Confirmation Of e Challan का पेज खुलेगा। फिर इसे चेक करने के बाद नीचे दिए गए Proceed With Net-Payment (virtual court challan online payment) पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने ई-चालान के भुगतान के कई ऑप्शन खुल जाएंगे। आप कोई भी विकल्प चुनकर आराम से चालान की पेमेंट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप ई-चालान का भुगतान नहीं करते हैं तो फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जा सकते हैं।