Driving License Cancelled : ड्राइव करते समय नहीं करेंगे इन नियमों का पालन, हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्सर देखने में आता है कि सड़कों पर वाहन चलाने के दौरान कुछ मनचले कानून के नियमों से बहार होकर ड्राइंव करते हैं। गलत तरीकों से ड्राइंव करने के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये ना सिर्फ आपके लिए नुकसान दायक होगा बल्कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस (driving license kin karno se hota hai cancel) रद्द भी किया जा सकता है। वहीं कानून के नियमों का पालन ना करने पर आपको सजा के साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।
शराब पीकर गाड़ी चलाना अपराध है
देखा जाता है कि कई लोगा शराब पीकर ड्राइव करते हैं जो कि खतरनाक होता है। जिसकी वजह से दूसरे लोगों को कई बार भारी नुकसान हो जाता है। शराब पीकर ड्राइव करने के दौरान आप पकड़े जाते हैं तो ऐसे में आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड (driving license kab cancel hota hai) किया जा सकता है और आपको सजा के साथ ही जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें की शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं।
रेड लाइट नियमों का करें पालन
रेड लाइट जंप करके कई भयंकर रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आते रहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जल्दी के चक्करों में (driving license cancel hone ke karan) रोड रेड लाइट पर ध्यान नही देते और रोड क्रोस कर जाते है। जो कि कानून अपराध है। रेड लाइट जंप करने पर आपका DL सस्पेंड किया जा सकता है। ऐसे में थोड़ी देरी ही सही लेकिल रेड लाइट जंप किसी भी हाल में न करें। एक या दो मिनट की देरी आपकी यात्रा को सफर वह सुखमय बना देती है।
ड्राइविंग करते समय फोन यूज करना करें बंद
गाड़ी चलाने के दौरान कई लोग फोन पर बाते करते हैं। जो कभी-कभी खतरनाक हो सकता है। अगर आप ड्राइंविग करने के दौरान फोन पर बात करते हुए (which punishment can cancel driving licence) पकड़े जाते हैं तो ना सिर्फ चालान कटेगा बल्कि ड्राइंविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल का यूज ना कर के अपने आप को खतरनाक एक्सीडेंट होने से बचा लेंगे।
गाड़ी की ओवर स्पीड करने से करें बचाव
कुछ लोग तो रोड पर तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में रोड पर दी गई स्पीड के अनुसार ही अगर आप ड्राइव करते हैं तो एक्सिडेंट होने की संभावना को भी कम कर सकते हैं। गाड़ी की ओवर स्पीडिंग में दोषी पाये जाने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस (why do driving license cancel) कैंसल किया जा सकता है। जो आपके लिए काफी नुकसाना दायक होगा। एक बार लाइसेंस रद्द हो जाता हैं तो इसे बनवाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बता दें कि बिना वजह गाड़ी की ओवर स्पीड ना करें।
Fog लैंप का यूज सही समय पर ही करें
अक्सर देखने में आता हैं कि फॉग लैंप (Fog Lamps) का यूज सर्दी के मौसम में कोहरे को काटने के अलावा बारिश के मौसम में किया जाता है। कुछ लोग तो इसका यूज साफ मौसम में भी करने लगता है जो की अपराध की श्रेणी में आता है। फॉग लैंप के गलत यूज करने से पकड़े जाने पर आपका लाइसेंस कैंसिल (Driving License Cancelled) करने के साथ ही जुर्माना ठोका जा सकता है। ऐसे में अगर आप इन सब परेशानियों से बचना चाहते हैं तो हमेशा कानून के नियमों का पालन करते हुए ही ड्राइव (DL) करें और कानून का उल्लंघन ना करें।