Movie prime

गर्मियों के मौसम में कूल-कूल होगा कमरा, कम कीमत AC की कर देंगे छुट्टी ये गैजेट्स

Budget Cooling Gadgets : गर्मियों में ठंडक पाने के लिए क्या आप AC की खरीद करने का प्लान (Cooling Gadgets under 15k) कर रहे हैं ऐसे में आपका बजट कम हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए  बजट-फ्रेंडली कूलिंग गैजेट्स खोज के लाए है, जो आपको एसी के आधी कीमत  में खरीदने को मिल जाएंगे। ये एसी आपको गर्मी को मौसम में  बेहतरीन ठंडक देंगे।
 
गर्मियों के मौसम में कूल-कूल होगा कमरा, कम कीमत AC की कर देंगे छुट्टी ये गैजेट्स
1500 से कम कीमत के ये 3 गैजेट कर देंगे AC की छुट्टी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों का मौसम जानें ही वाला है ऐसे में गर्मी की शुरूआत भी होने को है। आने वाने टाइम में गर्मी इतने पैर पसार लेंगी की लोगो का घरों से बहार निकलाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में गर्मी से छूटकारा पाने के लिए क्या आप कम कीमत में एसी की खरीद करने का विचार कर  रहे हैं जो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गैजेट लेकर आए हैं जो आपको अमेजन से मामूली सी कीमत में खरीदने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से। 

TOFUNTOY पोर्टेबल AC की अमेजन कीमत
अगर आप अपने बजट के हिसाब से एसी  की खरीद करने का प्लान कर रहे हैं तो TOFUNTOY पोर्टेबल AC आपके लिए ऑप्शन हो सकता है।  जो आपको कम बजट में स्पलिट एसी जैसी कुलिंग  का मजा देंगे। इस  डिवाइस को आप अमेजन से मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। यहां से आप इसे 15 हजार से भी कम 1099 रुपये (TOFUNTOY पोर्टेबल AC ke rate) में खरीद सकते है, इस एसी मे आपको एलईडी लाइट (TOFUNTOY पोर्टेबल AC ki LED lite) कंट्रोल, एडजस्टेबल स्पीड, पोर्टेबल, ह्यूमिडिफायर, की सुविधा भी मिल जाएगी।  ये आपको  प्लास्टिक की मजबूत  बॉडी में मिल जाएगा। इस एसी का साइज छोटा होने के कारण आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें आपको ठंडा पानी या बर्फ डालकर कूलिंग करने के लिए वॉटर टैंक भी दिया जा रहा है। कम कीमत में आप इस एसी में बेहतरीन कुलिंग का मजा ले सकते हैं।


सिंघल मिनी कूलर के रेट
सिंघल मिनी कूलर होम कॉम्पैक्ट पोर्टेबल एयर कूलर है, इसे आप अमेजन से 1,199 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में ये कूलर आपको गर्मी के मौसम में ठंड का अहसास करवाएंगे।  आप इसे  3 इन 1 होम और ऑफिस में भी एयर कंडीशनर की तरह यूज में ला सकते हैं। इस कूलर में भी आपको एक वॉटर टैंक (Singhal Mini Cooler ka water tank)  दिया जा रहा है।  जिसमें आप पानी या बर्फ डाल सकते हैं और बेहतर कूलिंग पा सकते हैं। खासकर एसी स्टूडेंट्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। 

ड्रमस्टोन मिनी एयर कूलर की कीमत
अगर आप एलईडी लाइट के साथ आने वाला पोर्टेबल एसी फैन कूलर खरीदने का मन बना रहे है। तो ड्रमस्टोन मिनी एयर कूलर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस कूलर में आपको   LED लाइट की सुविधा मिल रही है।  ड्रमस्टोन का मिनी एयर कूलर में आपको 3 विंड स्पीड, 3 स्प्रे मोड (drumstone mini air cooler me kitne milenge mod) और टाइमर का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।  ये छोटे कमरे और किचन के लिए पर्सनल कूलिंग मिस्ट फैन की तरह काम करता है। अमेजन से आप इसे 1,299 रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बन सकते हैं। कम कीमत में ये कूलर गर्मी के मौसम में आपको बड़े एसी जैसे ही ठंडी हवा  देंगे।