CNG Car Driving Tips : सीएनजी कार यूज करने से पहले करें ये जरूरी काम, परफॉरमेंस के साथ ही माइलेज में भी होगा इजाफा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हमारे शरीर को जिस प्रकार समय-समय पर भोजन की जरूरत होती है। ठीक उसी प्रकार सीएनजी कार भी समय-समय पर सर्विस मांगती है। ऐसे में अगर आप कार की देखभाल सही से नहीं करते हैं तो ये खराब होने की कगार तक पहुंच जाती है। कार चलाने के दौरान ब्रेक डाउन होन की समस्या की समस्या होने लगती है। आप इस परेशानी से बचाव करना चाहते है तो आज हम आपके लिए जरूरी टिप्स (CNG Car Driving Tips) लेकर आए हैं। जिसे अपना कर आप कार की लाइफ के साथ ही कार की माइलेज (Increase CNG car mileage) और परफॉरमेंस भी बढ़िया कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
CNG कार की समय पर करवांए सर्विस
अगर आप सीएनजी कार का यूज कर रहे हैं तो इसे सेफ बनाए रखने के लिए आपको हमेशा अपनी CNG कार की सर्विस समय पर करवानी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से गाड़ी की परफॉरमेंस ही नहीं बल्कि आपकी कार की लाइफ भी बढ़ जाती है। वहीं आपको कार की माइलेज (Increase CNG car mileage) में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दें कि सीएनसी कार की सर्विस सिर्फ ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करवानी चाहिये।
टायर्स में हवा की जांच
CNG कार (CNG car) के सभी टायर्स में हवा की जांच करनी चाहिए। ऐसे में अगर टायर में हवा का प्रेशर कम हैं तो आप इसे एक सामान बनाए रखें। आप हफ्ते में एक बार तो जरूर चेक करवा लें, साथ ही जितनी हवा कंपनी ने बताई है उतनी ही हवा आपको कार के सभी टायर्स में भरवानी चाहिये। ऐसा करने की गाड़ी की परफॉरमेंस काफी बेहतरीन बनी रहेगी । ऐसा कर के आप कार की लाइफ बढ़ा सकते हैं। ऐसे में कार की माइलेज (how to increase CNG car mileage) में भी बढ़ोतरी होगी।
लीकेज का रखे ध्यान
CNG सिलेंडर को और उसकी पाइप की समय पर जांच करनी चाहिए। क्योंकि इनमें लीकेज (IP timely check) की समस्या आना आम बात है। बता दे कि कार चलाते समय इसमें से गैस धीरे-धीरे लीक होकर बाहर निकलने लगती है। जिसके बारे में हमें कम मालूम होता है। ऐसे में आपकी कार खराब हो सकती है वही कार माइलेज कम देने लगती है। लीकेज की जांच कर आप कार की माइलेज (CNG car mileage,) के इजाफा कर सकते हैं।
वॉल्व की जांच करें
कार में लगी CNG किट के वॉल्व की जांच (CNG car care tips) जरूर करनी चाहिए। अक्सर इसमें परेशानी आनी शुरू हो जाती है। जिसके कारण कार में गैस लीकेज की समस्या होने लगती है। वहीं कार कम माइलेज देने लगती है। ऐसे में अगर आप कार की माइलेज और परफोर्मेंस बनाए रखना चाहते हैं तो आपको कार का यूज करने से पहले इसके वॉल्व की जांच (valve check) जरूर करवानी चााहिए। अगर इसमें दिक्कत नजर आती है तो आप इसे तुरंत बदलवा सकते हैं। करें और यह खराब हो रहा है तो इसे ठीक करवा लें।
ज्याद स्पीड करने से करें बचाव
अपनी CNG कार (best cng cars in india) का यूज करते समय आपको क्लच और एक्सीलेरेट का सही यूज करना चाहिए। वहीं कार की स्पीड (Avoid excessive speeding) 40-50 kmph तक की ही बनाए रखें। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आप कार का यूज करते हैं तो कार की माइलेज में बढ़ोतरी होने के साथ ही परफॉरमेंस भी काफी अच्छी बनी रहेगी। ऐसे में अगर आपको ड्राइविंग करने के दौरान 30 सेकंड से ज्यादा कहीं रूक रहे हैं तो कार का इंजन (CNG car engine) बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने पर कार में गैस की बचत होगी, और कार की परफोर्मेंस बढ़िया बनी रहेगी।