Movie prime

cheapest smart phone :  मार्केट में जल्द ही आने वाला हैं ये सस्ता iPhone, फीचर्स भी शानदार 

cheapest smart phone : हाल ही में अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन (iPhone SE4)खरीदना चाहते हैं तो जरा रूकिए, भारतीय बाजार में जल्द ही एक ऐसे धाकड़ फोन की एंट्री होने वाली है जिसे आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के  बारे में खबर में।
 
cheapest smart phone :  मार्केट में जल्द ही आने वाला हैं ये सस्ता iPhone, फीचर्स भी शानदार 

Trending khabar TV (ब्यूरो) :  अगर आप आईफोन चलाने के शौकीन हैं और कम कीमत में फोन खरीदना चाहते है तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। आपको बता दें कि जल्द ही मार्केट में iPhone SE 4 लॉन्च होने वाली है। इसमें आपको कम कीमत(best budget iphone) में ढेरे सारे फीचर भी मिल सकते हैं। इसमें आपको iOS 18.3 सॉफ्टवेयर भी  मिल सकता है। आइए जानते है फोन की लॉन्चिंग डेट खरब के माध्यम से।

iPhone SE 4  में मिलेंगे शानदार फीचर 


अगर आप कम कीमत  में एप्पल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको बता दें कि जल्द ही एपल बजट स्मार्टफोन iPhone SE 4  लेकर आ रहा है। इसे आप कम कीमत में आसानी से खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको कई अनोखे फीचर (iPhone SE 4 ke features)भी मिल सकते हैं। इसमें आपको पूरा दिन ना खत्म होने वाली बैटरी मिल सकती है। साथ ही ये फोन आपको हेवी प्रोसेसर में खरीदने को मिल सकता है। 

 

iPhone SE 4  की दमदार बैटरी 


कंपनी एप्पल 2025 के पहले छह महीनों में अपना बजट iPhone SE 4 भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। ये बजट-फ्रेडली फोन होगा। इसमें ग्राहकों को नया पन मिल सकता है। साथ ही इसमें बैटरी (iPhone SE 4 ki battrey)भी दमदार है। जिसके जरीए ग्राहकं इसे लंबे टाइम तक यूज कर सकते हैं। फोन का कलर भी काफी कमाल का हो सकता है। कंपनी का कहना हैं ये फोन IOS 18.3 अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

iPhone SE 4 में IOS 18.3 अपडेट


जो पिछले कुछ समय से एक अच्छा मोबाइल फोन लेने की सोच रहे थे। बता दें कि iPhone SE 4 को  IOS 18.3 के रिलीज से पहले ही मार्केट में उतारने की पूरी संभावना की जा रही है। ये फोन उन लोगो के लिए बेहद बेस्ट हो सकता है जो कम बजट में फोन की तलाश कर रहे थे।  अपडेट के जरिए इसमें IOS 18.3 भी प्रोवाइड कर दिया जाएगा। iPhone SE 4 एप्पल का सबसे किफायती फोन बताया जा रहा है। जिसे आईफोन लवर्स बेहद आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं इसमें आपको एडवांस फीचर (iPhone SE 4 में IOS 18.3 featur)भी मिल सकते हैं।   

iPhone SE 4 की कीमत 


अगर फोन की कीमत के बारे में बात करते है तो ये फोन कंपनी बेहद कम कीमत में लॉन्च करने वाली है। इसें कंपनी मत भारतीय बाजार में लगभग 46000 रुपये कि कीमत पर लॉन्च कर सकती है। फोन का कैमरा शानदार होगा। फोन की खास बात तो ये हैं कि ये फोन अपने कैमरे(best camera phone) की वजह से भी ग्राहकों  की डिमांड में अक्सर बने रहते हैं। अब   कंपनी iPhone SE 4 के साथ क्या नए फीचर्स लाने वाली है। साथ ही फोन की  कीमत भी कम होगी।  रीपोर्ट के अनुसार इसे अप्रैर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।