Movie prime

cheapest smart phone : मामूली सी कीमत में लॉन्च हुआ पावरफुल 5जी स्मार्टफोन, Poco, Motorola, Redmi के छूटे पसीने 

cheapest smart phone : कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन का देश में बड़ा बाजार है। अगर आप कम कीमत में प्रिमीयम (Lava Yuva 2) फीचर वाले फाने  की तलाश कर रहे हैं तो आपकी ये तलाश अब खत्म होती है। बता दें कि लावा ने अपना धमाकेदार स्मार्टफोन मार्केट में लान्च  कर दिया है। इस फोन में आपको कई एडवांस फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में खबर के माध्यम से। 

 
cheapest smart phone : मामूली सी कीमत में लॉन्च हुआ पावरफुल 5जी स्मार्टफोन, Poco, Motorola, Redmi के छूटे पसीने 

Trending khabar tv (ब्यूरो) :अगर आप भी कम दाम में बढ़िया (Lava Yuva 2 5G)फोन तलाश रहे हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपको कम कीमत में धांसू फोन की जानकारी देने जा रहे हैं। इस फोन के दाम इतने कम है कि आप इस फोन को अपनी  पॉकेट मनी में से भी खरीद सकते हैं। जी हां, यहां हम  Lava Yuva 2 5G  स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं इस फोन को कंपनी ने बेहद ही कम कीमत की खरीद में माकेर्ट में पेश( Lava Yuva 2 5G Launched in India)कर दिया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इस फोन में कौन- कौन से फीचर ऐड किए है। 

 

 

 

 

Lava Yuva 2 5G फोन का शानदार कलर 


इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन को आम आदमी आसानी से खरीद सकता है। जोकि इस  फोन का बेस मॉडल है।  वह 4G रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ खरीदने को मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की खास बात तो ये  है कि  इसका लुक बेहद शानदार है। ये फोन आपको दो कलर ऑप्शन में मिल  रहा है। आप अपनी पंसद के हिसाब से फोन का कलर सलेक्ट कर सकते हैं। .लावा 2 5जी फोन काफी शानदार है।  ऐसा ही नहीं इसे ग्राहक भी बेहद पंसद करेंगे। ब्लैक और व्हाइट कलर(Lava Yuva 2 5G ka coloures) कंबीनेशन में यह फोन देखने में इतना सुंदर नजर आता है कि ग्राहक भी इसकी और काफी आकर्षित हो रहे हैं। इस फोन की फिनिश इतनी अच्छी है कि  वनप्लस फोन भी इसके आगे फिका पड़ जाता है।  

Lava Yuva 2 5G में खास  Specifications


फोन में आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं वहीं अगर फोन में दिए गए फीचर्स (Lava Yuva 2 5G  ke features)की बात करते हैं तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट, 700nits पीक ब्राइटनेस के लिए सपोर्ट और टॉप सेंटर में पंच-होल कटआउट मिल रहा है। इस फोन की  डिस्प्ले सितंबर 2024 में लॉन्च किए गए Yuva 5G से  बेहद बड़ी है। यह UNISOC T760 चिपसेट द्वारा संचालित है। ये फोन  4GB के रैम के साथ आपको मिल जाता है। बाकी फोन में 128GB UFS 2.2 का इंटरनल (Lava Yuva 2 5G  ke features)स्टोरेज मिलता है। इस फोन में खास बात तो ये है कि Lava Yuva 2 5G  में जगह होने पर रैम 4GB तक आप  बढ़ा भी सकते हैं। 

Lava Yuva 2 5G  में कैमरा और दमदार बैटरी सेटअप


अगर आप फोटो ग्राफी करने के शौकीन हैं तो Lava Yuva 2 5G  फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। फोन में आपको वहीं, डुअल कैमरा सेटअप का दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2MP का AI सेंसर कैमरा(Lava Yuva 2 5G ka camera) दिया गया है। जो फोटो खिंचने के लिए बेहतर साबित हो सकता है।  इसके साथ ही लावा ने सेल्फी लेने के लिए यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है।  यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 पर चलेगा फोन  में 18W फास्ट-चार्जिंग करने वाला चार्जर भी आपको मिल रहा है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी  का यूज किया गया है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग जैसे फीचर भी आपको देखने को मिल रहे हैं। इस फोन की बैटरी इतनी पावरफुल हैं कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती।

 
Lava Yuva 2 5G  स्मार्टफोन की कीमत 


वहीं अगर इस फोन की कीमत ( Lava Yuva 2 5G ki keemat) को लेकर बात करते हैं तो आप इस  धमाकेदार फोन को 9,499 रुपये  में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इसमे आपको कई शानदार फीचर भी मिल जाते हैं। फोन की लुकर भी बेहद कमाल की है। कम कीमत में मिलने वाला ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है।