Cheapest Electric Car : ये हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 230km की रेंज, बस इतनी है कीमत
Trending Khabar tv (ब्यूरो) : वैसे तो कंपनियों ने फेस्टिव सीजन के चलते अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स में छूट की है। अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसी इलेक्ट्रक कार के बारे में बताने(Cheapest electric car) वाले है जो सिगल चार्ज में 230 किमी से ज्यादा का रेंज देती है। हम बात कर रहे हैं Comet EV की। आइए विस्तार से जानते हैं इस कार के बारे में खबर के माध्यम से।
MG Comet EV की कीमत
MG मोटर ने अपने इस मॉडल में स्पेशल प्रोग्राम पेश किया है जिसके तहत कॉमेट EV को 4.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल भी देना होगा। इस प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहक अपनी सोच(MG Comet EV ke features) को बदल सकते हैं क्योंकि अब पेट्रोल और EV मेंअंतर ज्यादा रह नहीं गया है।Comet EV में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है ।ये कार सिंगल चार्ज में 230km की रेंज ऑफर करती है। इसकी बैटरी फूल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लेती है। जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है
Comet EV के फीचर्स
अगर बात करें इस कार की फीचर्स की तो Comet EV एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर गया है। इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादावॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। इस कार की लंबाई 3 मीटर से भी कम है। इसका (MG Comet EV ki kimat) टर्निंग रेडियस 4।2 मीटर है, यानी कम जगह में भी आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं।
मिलेगा बढ़िया स्पेस
MG Comet EV का डिजाइन एकदम धांसू है। यह Boxy स्टाइल है। इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इस गाड़ी में 5 लोग इसमें आसनी से बैठ सकते हैं। रियर सीट को बेहतर किया जा सकता है।डेली यूज़ के लिए यह एक बेहतर (Best Electric Car)ऑप्शन साबित हो सकती है।आपको बता दें कि आपका डेली रनिंग 50 किलोमीटर से भी ज्यादा है तो आपके लिए MG Comet EV परफेक्ट कार साबित हो सकती है